ETV Bharat / state

जशपुर : 36 हाथियों के दल ने मचाया उत्पात, 2 घंटे तक स्टेट हाईवे किया जाम - घंटो तक हाइवे भी बाधित

जिले में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. तपकरा वन परिक्षेत्र से सटे स्टेट हाईवे पर 36 हाथियों के दल ने डेरा जमा लिया. जिससे करीब 2 घंटे तक हाईवे पर आवाजाही ठप रही.

हाथियों का आतंक
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 4:43 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 6:57 PM IST

जशपुर : जिले में हाथियाों का आतंक लगातार जारी है. ये हाथी खेतों में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. तो वहीं घरों में घुसकर जान-माल को हानि पहुंचा रहे हैं. उड़ीसा की सीमा से लगे क्षेत्रों से हाथी की टोली लगातार शहर में घुसती है. हाथियों के दल की वजह से इलाके के लोग खौफ में जीने को मजबूर हैं.

हाथियों का आतंक

जिले के फरसाबहार, लवाकेरा, तुमला, कोतबा, टेलीजोर के आसपास हाथियों का उत्पात सबसे ज्यादा है. सुबह तपकरा वन परिक्षेत्र से सटे स्टेट हाईवे पर करीबन 36 हाथियों के दल ने डेरा जमा लिया था, जिसमें से एक हाथी घंटो तक सड़क पर ख़ड़ा रहा. इसकी वजह से सड़क पर कुछ देर तक वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई. सड़क पर हाथियों के घूमने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

जशपुर : जिले में हाथियाों का आतंक लगातार जारी है. ये हाथी खेतों में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. तो वहीं घरों में घुसकर जान-माल को हानि पहुंचा रहे हैं. उड़ीसा की सीमा से लगे क्षेत्रों से हाथी की टोली लगातार शहर में घुसती है. हाथियों के दल की वजह से इलाके के लोग खौफ में जीने को मजबूर हैं.

हाथियों का आतंक

जिले के फरसाबहार, लवाकेरा, तुमला, कोतबा, टेलीजोर के आसपास हाथियों का उत्पात सबसे ज्यादा है. सुबह तपकरा वन परिक्षेत्र से सटे स्टेट हाईवे पर करीबन 36 हाथियों के दल ने डेरा जमा लिया था, जिसमें से एक हाथी घंटो तक सड़क पर ख़ड़ा रहा. इसकी वजह से सड़क पर कुछ देर तक वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई. सड़क पर हाथियों के घूमने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

Intro:जशपुर जिले में जंगली हांथियो का आतंक जारी कही हांथी खेतो में फसल नुकसान मार रहे तो कही घरों को हांथियो के आतंक से जान माल का भी खतरा बना हुवा है,
जिले से लगनी वाले उड़ीसा राज्य की सिमा वर्ती गांव टेलीजोर के मुख्य मार्ग जो पर हांथीयों के दल ने सड़क पर जमावड़ा बना लिया है, जिससे आवाजाही कुछ देर तक प्रभावित हुई।


Body:दरअलस छत्तीसगढ़ ओर उड़ीसा के सीमावर्ती क्षेत्र में जंगली हांथियो के कई दल विचारन कर रहे है मुख्य सड़क पर अब हाँथी जमावड़ा बनाने लगे है , जिले के फरसाबहार लवाकेरा, तुमला, कोतबा, टेलीजोर के आसपास हांथी उत्पात मचा रहे है, आज सुबह स्टेट हाइवे पर करीबन 36 हांथियो के दल ने डेरा जमा लिए जिसमे से एक हांथी घण्टो सड़क पर जमा रहा जिसके चलते सड़क पर कुछ देर तक वाहनों की आवाजाही कुछ देर के लिए प्रभावित हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

Conclusion:तपकरा वन परिक्षेत्र में इन दिनों 37 हाथीयों के दो दलों विचरण कर रहे हैं। सुबह जब गांव में लोग घर से निकले,तो सामने का दृश्य देख कर वे दहशत में आ गए। वन्य क्षेत्र से निकलकर एक हाथी स्टेट हाईवे पर विचरण कर रहा था। यह हाथी तकरीबन आधा घंटे तक सड़क में ही खड़ा रहा। ग्रामीणों हाँथी को देख कर खदेड़ने के लिए हल्ला करने लगे। शोर सुनकर जंगल की ओर जाने के बजाए यह हाथी सड़क के बीच में आ कर खड़ा हो गया। काफी मशक्कत के बाद इस हांथी को वापस जंगल की ओर भगाया जा सका।

नोट सिर्फ विजुवल है इस खबर में।

तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुर
Last Updated : Nov 3, 2019, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.