जशपुर: जंगली हाथियों का उत्पात जारी है. खेतों से धान की कटाई होने के बाद अब जंगली हाथी धान की तलाश में घरों में तोड़फोड़ कर रहे हैं. हाथियों का दल किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है और घरों में घुसकर धान खाने के साथ तोड़फोड़ भी कर रहा है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं.
वन विभाग हाथियों को खदेड़ने का दे रहा भरोसा
ओडिशा की सीमा से लगे फरसाबहार क्षेत्र में इन दिनों जंगली हाथियों का दल जमकर उत्पात मचा रहा है. ग्राम कोनपारा के डोमबस्ती में हाथियों ने घरों को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया और अनाज भी चट कर गए. इधर, वन अमला रेडियो कॉलर के जरिये हाथियों के दल को ट्रैस कर गांव से दूर कर खदेड़ने की बात कह रहा है.
विभाग ग्रामीणों को कर रहा जागरूक
मामले में जशपुर डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि ओडिशा राज्य की ओर से गौतमी नाम का जंगली हाथियों का दल जिले में आया हुआ है, जो क्षेत्र में विचरण कर रहा है. उन्होंने बताया कि इस दल में 13 हाथी रहते हैं पर कुछ हाथी दल से अलग हो गए हैं और फिलहाल इस दल में 7 हाथी हैं जो ओडिशा राज्य की सीमा से लगे तुमला, खरीबहार, कोतबा, मुण्डादिह क्षेत्र में है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि कोई जनहानि की घटनाएं न हो.