ETV Bharat / state

जंगली हाथियों का उत्पात, धान की फिराक में घरों में कर रहे हैं तोड़फोड़

जिले में जंगली हाथियों ने आतंक मचा रखा है. धान की कटाई के बाद अब जंगली हाथी धान की फिराक में रिहायसी इलाके में घूम रहे हैं और घरों में घुसकर तोड़फोड़ कर रहे हैं जिससे लोगों में दशहत का माहौल है.

elephant orgy in jashpur
हाथियों का उत्पात
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 8:33 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 12:46 PM IST

जशपुर: जंगली हाथियों का उत्पात जारी है. खेतों से धान की कटाई होने के बाद अब जंगली हाथी धान की तलाश में घरों में तोड़फोड़ कर रहे हैं. हाथियों का दल किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है और घरों में घुसकर धान खाने के साथ तोड़फोड़ भी कर रहा है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं.

हाथियों का आतंक

वन विभाग हाथियों को खदेड़ने का दे रहा भरोसा

ओडिशा की सीमा से लगे फरसाबहार क्षेत्र में इन दिनों जंगली हाथियों का दल जमकर उत्पात मचा रहा है. ग्राम कोनपारा के डोमबस्ती में हाथियों ने घरों को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया और अनाज भी चट कर गए. इधर, वन अमला रेडियो कॉलर के जरिये हाथियों के दल को ट्रैस कर गांव से दूर कर खदेड़ने की बात कह रहा है.

elephant orgy in jashpur
हाथियों ने पूरा सामान बिखेरा

विभाग ग्रामीणों को कर रहा जागरूक
मामले में जशपुर डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि ओडिशा राज्य की ओर से गौतमी नाम का जंगली हाथियों का दल जिले में आया हुआ है, जो क्षेत्र में विचरण कर रहा है. उन्होंने बताया कि इस दल में 13 हाथी रहते हैं पर कुछ हाथी दल से अलग हो गए हैं और फिलहाल इस दल में 7 हाथी हैं जो ओडिशा राज्य की सीमा से लगे तुमला, खरीबहार, कोतबा, मुण्डादिह क्षेत्र में है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि कोई जनहानि की घटनाएं न हो.

elephant orgy in jashpur
अनाज किया बर्बाद

जशपुर: जंगली हाथियों का उत्पात जारी है. खेतों से धान की कटाई होने के बाद अब जंगली हाथी धान की तलाश में घरों में तोड़फोड़ कर रहे हैं. हाथियों का दल किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है और घरों में घुसकर धान खाने के साथ तोड़फोड़ भी कर रहा है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं.

हाथियों का आतंक

वन विभाग हाथियों को खदेड़ने का दे रहा भरोसा

ओडिशा की सीमा से लगे फरसाबहार क्षेत्र में इन दिनों जंगली हाथियों का दल जमकर उत्पात मचा रहा है. ग्राम कोनपारा के डोमबस्ती में हाथियों ने घरों को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया और अनाज भी चट कर गए. इधर, वन अमला रेडियो कॉलर के जरिये हाथियों के दल को ट्रैस कर गांव से दूर कर खदेड़ने की बात कह रहा है.

elephant orgy in jashpur
हाथियों ने पूरा सामान बिखेरा

विभाग ग्रामीणों को कर रहा जागरूक
मामले में जशपुर डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि ओडिशा राज्य की ओर से गौतमी नाम का जंगली हाथियों का दल जिले में आया हुआ है, जो क्षेत्र में विचरण कर रहा है. उन्होंने बताया कि इस दल में 13 हाथी रहते हैं पर कुछ हाथी दल से अलग हो गए हैं और फिलहाल इस दल में 7 हाथी हैं जो ओडिशा राज्य की सीमा से लगे तुमला, खरीबहार, कोतबा, मुण्डादिह क्षेत्र में है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि कोई जनहानि की घटनाएं न हो.

elephant orgy in jashpur
अनाज किया बर्बाद
Intro:जशपुर जिले में जंगली हांथीयो का आतांक थमने का नाम नही ले रहा है , खेतो से धान की कटाई होने के बाद अब जंगली हांथी खाने की तलास में इंशान के घरों को निशाना बना रहे है, कही हांथी किसानो की फसल नुकसान कर रहें है तो कही घरों को तोड़ घर में रखे अनाज को खा जा रहे है, वही वन अमला रेडियो कालर के जरिये जंगली हांथीयो के दल को ट्रेस कर गांव से दूर कर खदेड़ने की बात कह रहा है।

Body:जिले के ओडिसा की सीमा से लगे फरसाबहार क्षेत्र में इन दिनों जंगली हाथियों का दल जम कर उत्पात मचा रखा है। ग्राम कोनपारा के डोमबस्ती मे हाथियों ने घरों को पूरी तरह तहस नहस कर दिया और अंदर रखे हुए अनाज को खाया।
हाथियों के इस उत्पात ग्रामीणों में भय का माहौल है


Conclusion:वही मामले में जशपुर डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि उड़ीसा राज्य की ओर से गौतमी नाम का जंगली हांथीयो का दल जिले में आया हुआ है जो क्षेत्र में विचरण कर रहा है उन्होंने बताया की इस दल में 13 हाथी रहते है पर कुछ हांथी दल से अलग हो गए हो फिलहाल इस दल में 7 हांथी है जो की उड़ीसा राज्य की सीमा से लगे तुमला, ख़रीबहार, कोतबा, मुण्डादिह क्षेत्र मेंहै, उन्होंने बताया कि खेतो में धान की कटाई हो जाने के बाद हांथीयो का दल आक्रामक हो कर घरों को तोड़ रहा है विभाग की ओर से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है ताकि कोई जन हानि की घटनाएं ना हो।

बहरहाल हांथीयो के हमले से ग्रामीण भयभीत है हांथीयो के उत्पात के आगे लाचार नजर आ रहे है वही वन अमल सिर्फ खाना पूर्ति लरत नजर आ रहा है,

बाइट ग्रामीण
बाइट श्रीकृष्ण जाधव डीएफओ जशपुर

तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुर

नोट:- डीएफओ का नाम ही श्रीकृष्ण जाधव है श्री अलग से नही लगाया गया है।
Last Updated : Jan 3, 2020, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.