जशपुर : जिले में कोरोना के दूसरे चरण का टीकाकरण किया गया. आयुष विंग विभाग और कुनकुरी के हॉली क्रॉस अस्पताल में कोविड 19 का टीका लगाया गया. जयश्री कावरे ने पहला टीका लगवाया. इसके साथ ही 85 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक सीता शर्मा ने भी कोरोना का टीका लगवाया. टीका लगवाने के बाद जयश्री कावरे ने लोगों से टीका लगवाने की अपील की. इस अवसर पर कलेक्टर महादेव कावरे सहित जिले के आला अधिकारी भी उपस्थित रहे.
वरिष्ठ नागरिक सीता शर्मा ने लगवाया कोरोना का टीका सोमवार को जिला अस्पताल के आयुष विंग विभाग से टीकाकरण की शुरुआत की गई. इसके साथ ही कुनकुरी में होली क्रॉस अस्पताल में भी टीकाकरण अभियान शुरू किया गया. इस दौरान जिले में वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता से टीका लगाया जा रहा है. इस अवसर पर पहला टीका लगवाने वाली कलेक्टर महादेव कावरे की धर्मपत्नी जयश्री कावरे ने कहा कि उन्होंने टीका लगवाया है और वह पूरी तरह से सामान्य है. उन्होंने लोगों से अपील की कि इसमें किसी भी तरह की डरने और घबराने की आवश्यकता नहीं है. लोग अधिक से अधिक संख्या में आकर टीका लगवाए, ताकि यह महामारी जल्द ही कंट्रोल में आ जाए.
टीका लगवाने पहुंची बुजुर्ग
85 वरिष्ट नागरिकों को लगा टिका
इस अवसर पर 85 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक सीता शर्मा ने टीका लगवाने के बाद हर्ष जताते हुए कहा कि यह अभियान सफल होगा. उन्होंने कहा कि सभी बुजुर्ग को टीका जरूर लगवाना चाहिए. ताकि देश कोरोना मुक्त हो सके.
होली क्रॉस अस्पताल में लगाया टीकाकलेक्टर महादेव कावरे ने कहा कि 1 मार्च से जिले में सीनियर सिटीजन को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. ये टीका जिला अस्पताल में निशुल्क लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि टीकाकरण के दौरान मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंस का पालन करें.