जशपुर : कोरोना संक्रमण के बीच जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दो जगहों पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने प्रशिक्षित चिकित्सक और नर्सों के साथ कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया. इस दौरान जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम स्कूल में ड्राई रन के दौरान कलेक्टर महादेव कांवरे, सीएमएचओ पुरुषोत्तम सुथार सहित जिले के तमाम आला अधिकारी उपस्थित रहे.
जशपुर कुनकुरी और कस्तूरा में ड्राई रन
जशपुर जिला मुख्यालय सहित कुनकुरी और कस्तूरा गांव में ड्राई रन की प्रकिया सुबह 10 बजे से प्रारंभ की गई. जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में ड्राई रन कलेक्टर महादेव कांवरे की उपस्थिति में शुरू हुआ. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुरुषोत्तम सुथार ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कोरोना वैक्सीन लगाये जाने का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है. जिला मुख्यालय जशपुर के साथ कुनकुरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और दुलदुला तहसील के कस्तुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पूर्वाभ्यास की व्यवस्था की गई थी.
पढ़ें- ETV भारत पर नक्सल प्रभावित कोंडागांव से ड्राई रन की तस्वीरें
इस तरह हुआ ड्राई रन
उन्होंने बताया कि इस पूरे अभियान में एक केन्द्र में 20 लाभार्थियों को कोरोना वैक्सिन दिए जाने की प्रक्रिया पूरी की गई है. तीनों जगहों को मिलाकर 60 लाभार्थी इसमें शामिल हुए थे. डॉ सुथार ने बताया कि पूर्व से पंजिकृत लाभार्थी कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए निर्धारित केन्द्र पर पहुंचे थे. जहां तापमान, बीपी सहित आवश्यक जांच और सैनिटाइज करने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद, वैक्सीनेशन के लिए कमरे में भेजा गया. जहां वैक्सीन लगाये जाने के बाद लाभार्थी को आधा घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन रूम में रखा गया. यहां पहले से तैनात नर्सिंग स्टाफ लाभार्थी पर नजर रखते रहे. किसी प्रकार की समस्या आने पर समस्या से निबटने की पूरी प्रक्रिया का प्रशिक्षण नर्सों को दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि जिले के तीनों केन्द्र में हुई कोरोना वैक्सिनेशन की मॉक ड्रील को लेकर शाम को जिला टास्क फोर्स समीक्षा करेगी. समीक्षा की रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजा जाएगा.
वैक्सीन लगाने के लिए 44 सेंटर बनाये गए
कलेक्टर महादेव कांवरे ने बताया कि जिले में तीन स्थानों पर मॉक ड्रील किया गया. जिसमें जशपुर कुनकुरी ओर कस्तूरा गांव का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल है. कलेक्टर ने बताया कि जिले में कोरोना की वैक्सीन लगाने के लिए 44 वैक्सिनेशन सेंटर बनाए गए हैं. इसके साथ ही 12500 से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए पंजीयन किया गया है. ये संख्या और भी बढ़ सकती है.