डिजिटल अध्ययन से भटकता है ध्यान
जस्टिस रजनीश श्रीवास्तव ने पुस्तक का अध्ययन और डिजिटल अध्ययन में अंतर बताते हुए कहा कि, जब पुस्तक पढ़ते हैं तो पूरा अध्ययन विषय वस्तु पर केंद्रित होता है और हम उस विषय वस्तु से जुड़कर वैसा ही सपना अपने अंतर्मन में बुनते हैं जो हमें कामयाबी की ओर ले जाता है, जबकि डिजिटल अध्ययन में ध्यान भटकता रहता है.
बच्चों के लिए लिगल लिटरेसी सेल
जशपुर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने कहा कि, जिला ग्रंथालय एक महत्वपूर्ण परिसंपत्ति है. जिला प्रशासन का प्रयास रहा है कि, यह स्थान पढ़ाई लिखाई का केंद्र और युवाओं की पसंदीदा जगह बने. इसके लिए अध्ययन-अध्यापन की विधाओं में वृद्धि के साथ यहां के वातावरण को बेहतर बनाने की कोशिश की गई है. जिला ग्रंथालय में कम उम्र के बच्चे भी आएं और कुछ सीखें, इसके लिए चाइल्ड केयर ने युवाओं के लिए लिटरेसी और लीगल लिटरेसी सेल की व्यवस्था की है. उन्होंने कहा कि, जिलाग्रंथालय को शैक्षणिक गतिविधियों का सेंटर बनाने की भी कोशिश की गई है. लाइब्रेरी में हाई स्पीड नेट के साथ ही कॉफी कैफे की व्यवस्था भी की गई है.