जशपुर: जिले के आस्ता में मवेशी तस्करी को लेकर हंगामा मचा हुआ है. गौरक्षा समिति के कार्यकर्ता मवेशी तस्करों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए सड़क पर उतर आए हैं. गौ रक्षा समिति के कार्यकर्ता आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग कर रहे हैं. स्थिति से निपटने के लिए आस्ता में भारी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है. मौके पर जशपुर एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी, एसडीओपी राजेन्द्र सिंह परिहार, कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण धुर्वे मौजूद रहे.
जानकारी के मुताबिक, आस्ता थाना क्षेत्र के आमगांव में मंगलवार को मवेशियों से भरे हुए एक पिकअप को स्थानीय ग्रामीणों ने रोका. इसे लेकर मवेशी तस्करों और गौ रक्षा समिति के लोगों के बीच तीखी झड़प हो गई. गौ रक्षा समिति के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि तस्करों ने उनके साथ मारपीट की है. इस बीच आमगांव में मचे इस बवाल की सूचना पर आस्ता पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को आता देखकर तस्कर मवेशियों से भरे वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गए. आस्ता पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कृषि पशु संरक्षण अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
मवेशी की तस्करी करने की फिराक में थे आरोपी, ग्रामीणों ने पकड़ा
मौके पर पहुंचे पूर्व मंत्री गणेशराम भगत
गौ रक्षा समिति के सदस्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए. आस्ता में हो रहे हंगामे की सूचना पर भाजपा नेता और पूर्व मंत्री गणेशराम भगत भी समर्थकों के साथ आस्ता गांव पहुंचे. उन्होनें पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.