जशपुर: दोड़काचौरा ग्राम पंचायत में बनाए गए कोविड-19 सेंटर में अव्यवस्था का अंबार है. जिससे मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साफ सफाई के अभाव में रह रहे मरीजों ने सोशल मीडिया के जरिए संपर्क कर मदद की गुहार लगा रहे हैं. हालांकि इस मामले में कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए व्यवस्था को दुरूस्त करने के आदेश दिए हैं.
कोविड-19 सेंटर में रह रहे 7 युवकों ने सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो शेयर करते हुए मदद की गुहार लगाई है. युवकों ने बताया कि साफ-सफाई का हाल बहुत ही बुरा है. सफाईकर्मियों के नहीं होने के कारण वे खुद सफाई कर रहे हैं. इतना ही नहीं यहां मास्क और सैनिटाइर की मांग कर चुके हैं, लेकिन अबतक नहीं दिया गया है. युवकों का कहना है कि वे सभी रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव आए हैं, जिसके बाद वे सब RT-PCR टेस्ट के लिए कई बार बोल चुके हैं, लेकिन उनका टेस्ट नहीं कराया जा रहा है. इतना ही नहीं सभी संक्रमितों को बिना एहतियात बरते हुए मास्क और सैनिटाइर के अभाव में एक साथ रखा गया है. उन्होंने यह भी बताया कि सेंटर में न तो बेडशीट बदली जाती है न ही बाथरूम की सफाई की जा रही है.
पढ़ें- कोरोना को राज्य आपदा घोषित करें सरकार- अमित जोगी
कलेक्टर ने अधिकारियों को लगाई फटकार
मामले में संज्ञान लेते हुए कलेक्टर महादेव कांवरे ने जिमेदार अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तत्काल साफ-सफाई करने के निर्देश दिए हैं, जिसके कुछ देर बाद ही कोविड-19 सेंटर में स्वाथकर्मी पहुंचे ओर सफाईकर्मी पहुंचे और साफ-सफाई के साथ ही मरीजों को मास्क और सैनिटाइर भी उपलब्ध कराया गया.