ETV Bharat / state

जशपुर : MBBS डॉक्टर और थाने में पुलिस बल बढ़ाने की मांग, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

आस्ता में व्यवसायी दंपति की हत्या के बाद ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं की मांग और थाना आस्ता में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने को लेकर चक्काजाम कर दिया. SDM के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए.

author img

By

Published : Jul 3, 2020, 4:52 AM IST

Updated : Jul 3, 2020, 6:28 AM IST

Demand for increasing police force AND MBBS doctor IN Aasta OF JASHPUR
ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

जशपुर : जिले के ग्राम आस्ता में व्यवसायी दंपति की हत्या के बाद ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं की मांग और थाना आस्ता में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने को लेकर चक्काजाम कर दिया. ग्रामीणों की मांग थी की आस्ता में एक भी डॉक्टर नहीं है जिससे क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही एम्बुलेंस की सुविधा और पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग भी की गई. ग्रामीणों का कहना था की इस तरह की घटना होने के बाद लोगों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पाती है और पुलिसकर्मियों की संख्या कम होने के कारण अपराध बढ़ रहे है. कुछ देर बाद एसडीएम मौके पर पहुंचे और डॉक्टर की नियुक्ति का आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए.

ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

दरअसल, मामला मनोरा जनपद के ग्राम आस्ता का है जहां बीती रात व्यवसायी दंपति की चाकू मार कर अज्ञात आरोपी ने हत्या कर थी. आस्ता के पंकज जायसवाल ने बताया कि आस्ता के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक भी एमबीबीएस डॉक्टर नहीं है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही थाना आस्ता में पुलिस बल की संख्या बढ़ाई जाए और रात को पुलिस पेट्रोलिंग भी करे.

Demand for increasing police force AND MBBS doctor IN Aasta OF JASHPUR
थाने में पुलिस बल बढ़ाने की मांग

पढ़ें-जशपुर: व्यवसायी दंपति पर चाकू से हमला, इलाज के दौरान दोनों की मौत

हैप्पी कमल कुजूर ने बताया कि आस्ता क्षेत्र काफी संवेदनशील क्षेत्र है. यहां आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है, उन्होंने कहा की पुलिस की बल बढ़ाया जाए, उन्होंने कहा की इस क्षेत्र में 15 से ज्यादा पंचायत आती है, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है लेकिन वहां डॉक्टर नहीं है.

Demand for increasing police force AND MBBS doctor IN Aasta OF JASHPUR
ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

SDM ने दिया आश्वासन

मौके पर पहुंचे SDM को ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस संदर्भ में कलेक्टर पहले से ही गंभीर हैं और आज ही डॉक्टर की नियुक्ति का आदेश हो जाएगा. साथ ही लगभग 5 दिनों के अंदर यहां एमबीबीएस डॉक्टर चिकित्सा सेवा देना शुरू कर देंगे. पुलिस सुरक्षा बढ़ाने के लिए उन्होंने एसपी जशपुर से बात करने की बात कही.

जशपुर : जिले के ग्राम आस्ता में व्यवसायी दंपति की हत्या के बाद ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं की मांग और थाना आस्ता में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने को लेकर चक्काजाम कर दिया. ग्रामीणों की मांग थी की आस्ता में एक भी डॉक्टर नहीं है जिससे क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही एम्बुलेंस की सुविधा और पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग भी की गई. ग्रामीणों का कहना था की इस तरह की घटना होने के बाद लोगों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पाती है और पुलिसकर्मियों की संख्या कम होने के कारण अपराध बढ़ रहे है. कुछ देर बाद एसडीएम मौके पर पहुंचे और डॉक्टर की नियुक्ति का आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए.

ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

दरअसल, मामला मनोरा जनपद के ग्राम आस्ता का है जहां बीती रात व्यवसायी दंपति की चाकू मार कर अज्ञात आरोपी ने हत्या कर थी. आस्ता के पंकज जायसवाल ने बताया कि आस्ता के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक भी एमबीबीएस डॉक्टर नहीं है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही थाना आस्ता में पुलिस बल की संख्या बढ़ाई जाए और रात को पुलिस पेट्रोलिंग भी करे.

Demand for increasing police force AND MBBS doctor IN Aasta OF JASHPUR
थाने में पुलिस बल बढ़ाने की मांग

पढ़ें-जशपुर: व्यवसायी दंपति पर चाकू से हमला, इलाज के दौरान दोनों की मौत

हैप्पी कमल कुजूर ने बताया कि आस्ता क्षेत्र काफी संवेदनशील क्षेत्र है. यहां आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है, उन्होंने कहा की पुलिस की बल बढ़ाया जाए, उन्होंने कहा की इस क्षेत्र में 15 से ज्यादा पंचायत आती है, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है लेकिन वहां डॉक्टर नहीं है.

Demand for increasing police force AND MBBS doctor IN Aasta OF JASHPUR
ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

SDM ने दिया आश्वासन

मौके पर पहुंचे SDM को ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस संदर्भ में कलेक्टर पहले से ही गंभीर हैं और आज ही डॉक्टर की नियुक्ति का आदेश हो जाएगा. साथ ही लगभग 5 दिनों के अंदर यहां एमबीबीएस डॉक्टर चिकित्सा सेवा देना शुरू कर देंगे. पुलिस सुरक्षा बढ़ाने के लिए उन्होंने एसपी जशपुर से बात करने की बात कही.

Last Updated : Jul 3, 2020, 6:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.