जशपुर: अधर में लटके चराईडांड-दमेरा मार्ग को लेकर बीजेपी ने मंगलवार को चराईडांड में धरना प्रदर्शन कर कांग्रेस पर सीधा हमला किया. सड़क निर्माण कार्य को कमीशनखोरी के लिए बाधित किए जाने का आरोप लगाया है. भाजपा के आला पदाधिकारियों ने कुनकुरी के विधायक और संसदीय सचिव यूडी मिंज पर निशाना साधा है. कार्यक्रम की शुरूआत दमेरा से चराईडांड़ तक बीजेपी ने पदयात्रा निकाली.
यह भी पढ़ें: बस्तर के रास्ते 2023 फतह की तैयारी में बीजेपी और कांग्रेस
अधूरे सड़क निर्माण को पूरा करने की मांग
पदयात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय रहवासियों ने अधूरे सड़क निर्माण को पूरा करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की. चराईडांड़ पहुंच कर रैली सभा में परिवर्तित हो गई. बिलासपुर सम्भाग के बीजेपी संगठन प्रभारी कृष्ण कुमार राय ने कहा कि चराईडांड-दमेरा मार्ग हमारे आस्था से जुड़ी हुई है. दमेरा में स्वयम्भू हनुमान की प्रतिमा है. वहीं नीच घाट अर्थात चराई डांड में भगवान शिव जी विराजमान है. इन दोनों धार्मिक स्थलों को सीधा जोड़ने के लिए इस मार्ग की पहल जरुरी है. दिवंगत दिलीप सिंह जूदेव की पहल पर पूर्व की रमन सरकार ने बजट जारी किया था. टेंडर प्रकिया पूरी कर सड़क निर्माण किया जा रहा था, इसी दौरान कांग्रेस के नेताओं ने बेवजह आरोप लगा कर इसे बाधित कर दिया.
उन्होंने आक्रामक तेवर में कहा कि कांग्रेस लगातार हिंदुओ की आस्था को चोट पहुंचा रही है. जनता इसका माकूल जवाब देगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने कांग्रेस पर सीधे कमीशनखोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि चराईडांड-दमेरा मार्ग के ठेकेदार से कांग्रेसियों ने भारी कमीशन मांगी थी. कमीशन की राशि को बूते से बाहर बताते हुए ठेकेदार ने हाथ खड़े किए तो कांग्रेसियों ने शिकायत पर काम रुकवा दिया.
यह भी पढ़ें: Gold and silver price today: सोना-चांदी के दाम में भारी गिरावट, जानिये आज क्या है भाव
विकास में बन रहा कांग्रेस रोड़ा
उन्होंने कहा कि भाजपा ने 15 साल के शासन के दौरान जशपुर सहित पूरे प्रदेश पीएमजीएसवाई सड़क की जाल बिछा दी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने छग को एनएच और भारतमाला परियोजना की सड़क दिल खोल कर दिया है, ताकि प्रदेश तेजी से विकास कर सके. लेकिन कांग्रेसी इन विकास कार्यो में अड़ंगा लगा कर बाधित कर रहे हैं. ये कांग्रेस का विकास विरोधी चेहरा है जो अब जनता के सामने आ चुका है.
पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने कहा कि कांग्रेसी हमे वन अधिनियम समझाने की कोशिश न करे. मैं स्वय वन मंत्री का दायित्व संभाल चुका. इसलिए सारे नियम कायदे अच्छी तरह से जानता हूं. उन्होंने कहा कि आम जनता की भावना और सुविधा के लिए दमेरा-चराईडांड मार्ग का निर्माण किया जा रहा था. फिर कांग्रेस को इस पर क्या आपत्ति थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता की जरूरत और सुविधा को दरकिनार कर अपना जेब भरने के लिए काम कर रही है. सभा को भाजपा के जिलाध्यक्ष रोहित साय और किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल ने भी संबोधित किया.