ETV Bharat / state

जशपुर में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना के आंकड़ों में कमी नहीं

जशपुर में कोरोना के भयावह आंकड़ों से जिला प्रशासन चिंतित है. जिले में लॉकडाउन लगाने के बावजूद कोरोना के आंकड़ों में गिरावट नजर नहीं आ रही.

jashpur
जशपुर
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 2:17 PM IST

जशपुर: प्रदेशभर में केरोना की दूसरी लहर ने तेजी से अपने पांव पसार लिए हैं. कोरोना को रोकने के लिए सभी जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. जशपुर जिले में भी कोरोना के लगातार बढ़ते आंकड़ों को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है, बावजूद इसके आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में लगातार 400 से अधिक मरीजों की पहचान की जा रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, जिले में 406 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं संक्रमण की चपेट में आने से एक की मौत हो गई है. कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3,600 से अधिक हो गई है. जिले में अब तक कुल 97 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हुई है. कोरोना के भयावह आंकड़ों ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.

सर्विलांस अधिकारी ने कोरोना से संबंधित आंकड़ों की दी जानकारी

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ आर एस पैकरा ने मंगलवार तक के कोरोना संबंधित आंकड़ों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोविड केयर सेंटर सहित जिला अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में गंभीर मरीजों को भर्ती किया गया है. जिले के अन्य विकासखंडों में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भी लोगों को रखा गया है. उसके अलावा बाकी के लोगों का होम क्वॉरेंटाइन में इलाज चल रहा है. पैकरा ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण में ज्यादातर मरीज गंभीर स्थिति में सामने आ रहे हैं. जिन्हें जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है, साथ ही 45 वर्ष से अधिक उम्र के कोरोना से संक्रमित लोगों को कलेक्टर के निर्देश के बाद कोविड केयर सेंटर में रखने की व्यवस्था की जा रही है.

ग्रामीण क्षेत्रों में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और जांच बढ़ाने का स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने दिया निर्देश

जिले में कुल 12,309 संक्रमितों की हुई पहचान

जिले में अब तक कुल 2 लाख 799 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है. जिनमें से अब तक कुल 12,309 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कुल 8,567 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है. कोरोना से 97 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल 3,364 लोगों का इलाज जारी है.

मंगलवार को 1,145 लोगों को लगा टीका

जिले में कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत 300 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है, लेकिन अब इन केंद्रों में कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या में कमी आई है. जिले में मंगलवार को 8 विकासखंड में महज 1,145 लोगों को ही कोरोना का टीका लगाया गया है.

जशपुर: प्रदेशभर में केरोना की दूसरी लहर ने तेजी से अपने पांव पसार लिए हैं. कोरोना को रोकने के लिए सभी जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. जशपुर जिले में भी कोरोना के लगातार बढ़ते आंकड़ों को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है, बावजूद इसके आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में लगातार 400 से अधिक मरीजों की पहचान की जा रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, जिले में 406 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं संक्रमण की चपेट में आने से एक की मौत हो गई है. कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3,600 से अधिक हो गई है. जिले में अब तक कुल 97 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हुई है. कोरोना के भयावह आंकड़ों ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.

सर्विलांस अधिकारी ने कोरोना से संबंधित आंकड़ों की दी जानकारी

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ आर एस पैकरा ने मंगलवार तक के कोरोना संबंधित आंकड़ों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोविड केयर सेंटर सहित जिला अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में गंभीर मरीजों को भर्ती किया गया है. जिले के अन्य विकासखंडों में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भी लोगों को रखा गया है. उसके अलावा बाकी के लोगों का होम क्वॉरेंटाइन में इलाज चल रहा है. पैकरा ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण में ज्यादातर मरीज गंभीर स्थिति में सामने आ रहे हैं. जिन्हें जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है, साथ ही 45 वर्ष से अधिक उम्र के कोरोना से संक्रमित लोगों को कलेक्टर के निर्देश के बाद कोविड केयर सेंटर में रखने की व्यवस्था की जा रही है.

ग्रामीण क्षेत्रों में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और जांच बढ़ाने का स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने दिया निर्देश

जिले में कुल 12,309 संक्रमितों की हुई पहचान

जिले में अब तक कुल 2 लाख 799 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है. जिनमें से अब तक कुल 12,309 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कुल 8,567 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है. कोरोना से 97 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल 3,364 लोगों का इलाज जारी है.

मंगलवार को 1,145 लोगों को लगा टीका

जिले में कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत 300 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है, लेकिन अब इन केंद्रों में कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या में कमी आई है. जिले में मंगलवार को 8 विकासखंड में महज 1,145 लोगों को ही कोरोना का टीका लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.