जशपुर: पत्थलगांव नगर पंचायत में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सोमवार को भाजपाइयों ने जमकर हंगामा किया. शपथ ग्रहण में सिर्फ कांग्रेसियों का ही सम्मान किए जाने पर नाराज होकर भाजपा ने नगर पंचायत में हंगामा कर कार्यक्रम का बहिष्कार किया. मामले में भाजपा नेता और पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव ने विवादास्पद बयान दिया है.
बता दें कि अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले युद्धवीर सिंह ने एकबार फिर ऐसा बयान देकर तहलका मचा दिया है. इसके पहले भी वे इस तरह के बयान दे चुके हैं, जिसे लेकर विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस ने विरोध जताया था. अब कांग्रेस के सत्ता में आने पर फिर युद्धवीर सिंह बयान देकर सियासत को गर्माने की कोशिश की है.
उठ रहे सत्ता का वेवजह फायदा : सांसद गोमती साय
मामले में रायगढ़ लोकसभा सांसद गोमती साय ने कहा कि कांग्रेसियों की ओर से सत्ता का वेवजह फायदा उठाया जा रहा है. आने वाले समय में जनता इसका जवाब देगी. हंगामे के बाद शपथ ग्रहण समारोह हुआ और पत्थलगांव नगर पंचायत में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पड़ पर अध्यक्ष सुचिता एक्का एवं उपाध्यक्ष श्यामनारायण गुप्ता चुने गए हैं.