जशपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग नबंर-43 की बदहाली को लेकर जिले में राजनीति गरमा गई है. जर्जर सड़क की बदहाली और निर्माण कंपनी की लापरवाही से आम लोगों को हो रही भारी परेशानी को लेकर कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार को जमकर कोसा.
कांग्रेस के युवा मजदूर संघ ने धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रीय राजमार्ग में धान का रोपा लगाकर विरोध जताया. शहर के गम्हरिया में महात्मा गांधी चौक में युवा मजदूर कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. साथ ही जर्जर सड़क पर धान के पौधे रोपकर सड़क निर्माण में हो रही लेटलतीफी ओर गुणवत्ताहीन सड़क को लेकर विरोध किया.
गुणवत्ताहीन है निर्माण कार्य
मजदूर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूरज चौरसिया ने कहा कि, 'केंद्र की मोदी सरकार और परिवहन मंत्री नितिन गड़करी को इस बदहाल सड़क को लेकर शिकायत भेजी गई है. यह सड़क पूरी तरह से जर्जर है और जो निर्माण हो रहा है, वो गुणवत्ताहीन है, लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.'
उन्होंने कहा कि, 'इसलिए देश के परिवहन मंत्री को जगाने के लिए एनएच में धान का रोपा लगाया गया. साथ ही धरना-प्रदर्शन किया गया है.'
बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को परेशानी
कांग्रेस की जिला महामंत्री गीतिका बड़ाईक ने कहा कि, 'केंद्र सरकार में बैठे मंत्री बड़े-बड़े विकास के दावे करते हैं पर जमीनी हकीकत कुछ और ही है. बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को इस सड़क की वजह से कितनी परेशानी होती है, जिसकी पूछ-परख करने वाला कोई नहीं है.'
पढ़ें-'HOWDY MODI' में शामिल होंगे छत्तीसगढ़ के हजारों NRI
बता दें कि मध्यप्रदेश के कटनी से झारखंड के गुमला को जोड़ने वाली सड़क-NH 43 है, जो छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से होकर गुजरती है. पत्थलगांव से लेकर लुड़ेग तक की सड़क कीचड़ और गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. हालत इतनी खराब हो चुकी है कि इस पर गाड़ियों का दौड़ना दूर लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार है.