ETV Bharat / state

आपात्तिजनक पोस्ट पर भाजयुमो-कांग्रेस में बहस, बातचीत के बाद सुलझा मुद्दा - आरएसएस के खिलाफ सोशल मीडिया पर कार्टून पोस्ट

जशपुर में कांग्रेस और भाजयुमो में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवाद हो गया था. इसे लेकर भाजयुमो के नेताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ता के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराया था. हालांकि बाद में बातचीत से मामले को सुलझा लिया गया है.

jashpur bjp congress war
जशपुर न्यूज
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 5:50 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 6:21 PM IST

जशपुर: सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता के द्वारा आरएसएस के खिलाफ एक कार्टून पोस्ट करने का मामला सामने आया था. जिसे लेकर जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इस मामले को लेकर भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह जूदेव धरने पर बैठ गए थे. हालांकि धरने पर बैठने के कुछ ही देर बाद कांग्रेस नेताओं और भाजपा नेताओं के बीच समझौता हो गया. युवा कांग्रेस के जिला सचिव रवि यादव ने प्रबल प्रताप सिंह जूदेव से माफी मांगी और थाने में ही मामले को सुलझा लिया गया.

भाजयुमो-कांग्रेस में बहस सुलझा

दरअसल, पूरा विवाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लेकर शुरू हुआ. कांग्रेस नेता रवि यादव ने आरएसएस प्रमुख पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस संबंध में एक विवादित कार्टून पोस्ट करते हुए उसे कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक वायरस बताया था. इसे लेकर भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने रवि यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. साथ ही इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की. कार्रवाई न होने पर 2 दिन पुलिस को आंदोलन की चेतावनी भी दी.

jashpur bjp congress war
जशपुर में भाजपा कांग्रेस के बीच सुलह

पढ़ें : SPECIAL: सरकारी कोचिंग पर डेढ़ करोड़ खर्च, फिर भी मेरिट में नहीं मिली जगह

नहीं हुई रवि यादव की गिरफ्तारी
2 दिन बीतने के बाद भी रवि यादव की गिरफ्तारी नहीं हुई, जिसके बाद भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह जूदेव अपने समर्थकों के साथ कुनकुरी थाना के सामने धरने पर बैठ गए. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के उपाध्यक्ष आद्यशंकर त्रिपाठी थाने पहुंचे. जिसके बाद भाजयुमो और कांग्रेस में द्विपक्षीय वार्ता हुई. तकरीबन एक घंटे तक बातचीत हुई. जिसके बाद दोनों पक्ष ने सुलह की घोषणा कर दी. इसके बाद मामले को वहीं से रफा-दफा कर दिया गया.

jashpur bjp congress war
जशपुर में भाजपा कांग्रेस के बीच सुलह

जशपुर: सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता के द्वारा आरएसएस के खिलाफ एक कार्टून पोस्ट करने का मामला सामने आया था. जिसे लेकर जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इस मामले को लेकर भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह जूदेव धरने पर बैठ गए थे. हालांकि धरने पर बैठने के कुछ ही देर बाद कांग्रेस नेताओं और भाजपा नेताओं के बीच समझौता हो गया. युवा कांग्रेस के जिला सचिव रवि यादव ने प्रबल प्रताप सिंह जूदेव से माफी मांगी और थाने में ही मामले को सुलझा लिया गया.

भाजयुमो-कांग्रेस में बहस सुलझा

दरअसल, पूरा विवाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लेकर शुरू हुआ. कांग्रेस नेता रवि यादव ने आरएसएस प्रमुख पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस संबंध में एक विवादित कार्टून पोस्ट करते हुए उसे कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक वायरस बताया था. इसे लेकर भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने रवि यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. साथ ही इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की. कार्रवाई न होने पर 2 दिन पुलिस को आंदोलन की चेतावनी भी दी.

jashpur bjp congress war
जशपुर में भाजपा कांग्रेस के बीच सुलह

पढ़ें : SPECIAL: सरकारी कोचिंग पर डेढ़ करोड़ खर्च, फिर भी मेरिट में नहीं मिली जगह

नहीं हुई रवि यादव की गिरफ्तारी
2 दिन बीतने के बाद भी रवि यादव की गिरफ्तारी नहीं हुई, जिसके बाद भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह जूदेव अपने समर्थकों के साथ कुनकुरी थाना के सामने धरने पर बैठ गए. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के उपाध्यक्ष आद्यशंकर त्रिपाठी थाने पहुंचे. जिसके बाद भाजयुमो और कांग्रेस में द्विपक्षीय वार्ता हुई. तकरीबन एक घंटे तक बातचीत हुई. जिसके बाद दोनों पक्ष ने सुलह की घोषणा कर दी. इसके बाद मामले को वहीं से रफा-दफा कर दिया गया.

jashpur bjp congress war
जशपुर में भाजपा कांग्रेस के बीच सुलह
Last Updated : Jun 28, 2020, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.