ETV Bharat / state

कमिश्नर और पुलिस महानिरीक्षक ने लोदाम चेक पोस्ट का किया औचक निरीक्षण - surprise inspection of Lodam check post

सरगुजा कमिश्नर जिनेविवा किंडो और सरगुजा पुलिस महानिरीक्षक आरपी साय ने लोदाम चेक पोस्ट का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित विभाग के कर्मचारियों को अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की जानकारी इकट्ठा करने के निर्देश दिए.

Commissioner and Inspector General of Police
कमिश्नर और पुलिस महानिरीक्षक
author img

By

Published : May 7, 2021, 11:37 AM IST

जशपुर: कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए जिले में लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान सरगुजा कमिश्नर जिनेविवा किंडो और सरगुजा पुलिस महानिरीक्षक आरपी साय ने छत्तीसगढ़ झारखंड सीमा लोदाम पर बनाए गए चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया. जिसमें उन्होंने अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे सहित आला अधिकारी मौजूद रहे.

कमिश्नर किंडो ने कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही जिले में प्रवेश दें. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं चलेगी. चेक पोस्ट पर आने-जाने वाले लोगों पर सख्त निगरानी रखें. बसों में आवागमन करने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट अनिवार्य रूप से देखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है, उन्हें कोविड केयर सेंटर भेंजे. जिनकी निगेटिव आ रही है और वे अगर जशपुर जिले के निवासी हैं, तो उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान अगर कोई नियमों की अवहेलना करता है, तो उन पर कार्रवाई और वाहन जब्ती की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

18+ वैक्सीनेशन रोकने खिलाफ BJYM का प्रदर्शन

वाहन जब्त करने के निर्देश

पुलिस महानिरीक्षक आरपी साय पुलिस विभाग के अधिकारियों को जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर चेकिंग करने के निर्देश दिए. चेक पोस्ट पर अन्य राज्यों से आने वालों पर और छत्तीसगढ़ के ही लोगों के अन्य राज्यों से अपने गांव वापस आने पर उनकी कोरोना रिपोर्ट देखने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लघंन करने वालों पर कार्रवाई करें. उनके वाहन जब्त करने के भी निर्देश दिए हैं.

लगाया जा रहा जुर्माना

कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त और गंभीर है. बॉर्डर चेक पोस्ट पर स्वास्थ्य विभाग लोगों का कोरोना टेस्ट कर रहा है. कोरोना नियमों का उल्लघंन करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है, साथ ही कोविड केयर सेंटर में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन सजग है.

243 लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट

लोदाम चेक पोस्ट पर अब तक 243 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. इनमें 16 पाजिटिव आए हैं. जिन्हें संबंधित कोविड केयर सेंटर या होम आइसोलेशन में भेजा गया है. इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ केएस मंडावी, अपर कलेक्टर आई एल ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी, एसडीओपी आर एस परिहार और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे.

जशपुर: कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए जिले में लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान सरगुजा कमिश्नर जिनेविवा किंडो और सरगुजा पुलिस महानिरीक्षक आरपी साय ने छत्तीसगढ़ झारखंड सीमा लोदाम पर बनाए गए चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया. जिसमें उन्होंने अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे सहित आला अधिकारी मौजूद रहे.

कमिश्नर किंडो ने कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही जिले में प्रवेश दें. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं चलेगी. चेक पोस्ट पर आने-जाने वाले लोगों पर सख्त निगरानी रखें. बसों में आवागमन करने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट अनिवार्य रूप से देखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है, उन्हें कोविड केयर सेंटर भेंजे. जिनकी निगेटिव आ रही है और वे अगर जशपुर जिले के निवासी हैं, तो उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान अगर कोई नियमों की अवहेलना करता है, तो उन पर कार्रवाई और वाहन जब्ती की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

18+ वैक्सीनेशन रोकने खिलाफ BJYM का प्रदर्शन

वाहन जब्त करने के निर्देश

पुलिस महानिरीक्षक आरपी साय पुलिस विभाग के अधिकारियों को जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर चेकिंग करने के निर्देश दिए. चेक पोस्ट पर अन्य राज्यों से आने वालों पर और छत्तीसगढ़ के ही लोगों के अन्य राज्यों से अपने गांव वापस आने पर उनकी कोरोना रिपोर्ट देखने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लघंन करने वालों पर कार्रवाई करें. उनके वाहन जब्त करने के भी निर्देश दिए हैं.

लगाया जा रहा जुर्माना

कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त और गंभीर है. बॉर्डर चेक पोस्ट पर स्वास्थ्य विभाग लोगों का कोरोना टेस्ट कर रहा है. कोरोना नियमों का उल्लघंन करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है, साथ ही कोविड केयर सेंटर में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन सजग है.

243 लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट

लोदाम चेक पोस्ट पर अब तक 243 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. इनमें 16 पाजिटिव आए हैं. जिन्हें संबंधित कोविड केयर सेंटर या होम आइसोलेशन में भेजा गया है. इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ केएस मंडावी, अपर कलेक्टर आई एल ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी, एसडीओपी आर एस परिहार और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.