जशपुर: कलेक्टर ने प्रयास आवासीय विद्यालय के प्राचार्य को पद से हटा दिया है. प्राचार्य पर छात्रा से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. कलेक्टर महादेव कावरे ने प्राचार्य मनोज सोनी को पद से हटा दिया है. जवाहरलाल नेहरू विद्यालय की प्राचार्य कमला केरकेट्टा को प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है.
प्रयास आवासीय स्कूल केस: मामा की एंट्री से विवाद में आया अब नया मोड़
बीते गुरुवार डोडका चोरा में स्थित शासकीय प्रयास आवासीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जमकर हंगामा हुआ था. छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य मनोज सोनी पर कथित रूप से छेड़खानी का आरोप लगाया था. भड़के छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य और कार्यालय सहायक की जमकर पिटाई कर दी थी. CCTV कैमरा और प्राचार्य की केबिन के तोड़फोड़ की गई थी. हंगामे के बाद कोतवाली पुलिस की टीम ने प्राचार्य को सुरक्षित घर पहुंचाया था.
जशपुर: छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
प्राचार्य को हटाया गया
आदिवासी वर्ग के बच्चों को प्रतिभा को निखारने के लिए विशेष रूप से संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय की शुरुआत की गई थी. अब स्कूल में छात्राएं सुरक्षित नजर नहीं आ रही हैं. 4 दिनों से चल रहे विवाद के बीच कलेक्टर महादेव कावरे ने प्राचार्य मनोज सोनी को हटाने के निर्देश दिए हैं. प्राचार्य को सहायक आयुक्त कार्यालय में संलग्न कर दिया गया है.
जांच के आदेश
आवासीय विद्यालय का प्रभार शासकीय जवाहरलाल नेहरू विद्यालय की प्राचार्य कुमारी कमला केरकेट्टा को दिया गया है. कलेक्टर के निर्देश पर प्रभारी सहायक आयुक्त दशरथ राजपूत ने तहसीलदार जशपुर को जांच के आदेश दिए हैं.
कांगेस ने बनाई जांच कमिटी
कांग्रेस ने 6 सदस्य जांच कमेटी गठित की है. मामले की जांच रिपोर्ट 1 सप्ताह में देने का निर्देश दिया है. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने प्राचार्य की गिरफ्तारी की मांग की है. प्रशासन की भी भूमिका पर सवाल उठाया जा रहा है. पार्टी का आरोप है कि प्रभारी प्राचार्य पर पहले भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं. बावजूद इसके जिला प्रशासन ने विवादित शिक्षक को महत्वपूर्ण संस्था का प्रभार दिया था.