जशपुर: छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा पर स्थित लोदाम चेक पोस्ट और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोदाम का कलेक्टर महादेव कावरे ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ आने वाले लोगों का गोदाम पर चेक पोस्ट लगा कर कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं.
कोरोना जांच कराने के निर्देश
जिला कलेक्टर महादेव कावरे ने झारखंड सीमा लोदाम पर बने चेक पोस्ट और लोदाम स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ आने वाले लोगों का लोदाम और लवाकेरा चेक पोस्ट पर कोरोना टेस्ट करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अन्य राज्य से आने वाले लोगों को अपने साथ तीन दिन की अवधि तक का कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाने के लिए भी कहा है. रिपोर्ट उपलब्ध होने पर उन्हें जिले में प्रवेश दिया जाएगा.
दुर्ग में लॉकडाउन हो रहा कारगर साबित, एंटीजन टेस्ट में 22 % संक्रमण हुआ कम
कोविड केयर सेंटर में रखने के निर्देश
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को कोरोना टेस्ट करने के लिए टीम लगाने के निर्देश दिए हैं. ताकि उनका कोरोना टेस्ट किया जा सके. जिनका रिपोर्ट पॉजिटिव आता है, उसको कोविड केयर सेंटर में रखने के निर्देश दिए हैं. जिनका निगेटिव आता है, उनकों सात दिन के लिए क्वॉरेंटाईन सेंटर में रखने के लिए कहा गया. कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी को नियमों का पालन करना होगा.
कोरोना टीकाकरण की ली जानकारी
कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोदाम का निरीक्षण करके कोरोना टीकाकरण की प्रगति की जानकारी ली. दिव्यांगों के टीकाकरण के लिए वाहन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही ग्राम पंचायत में कोटवारों और पटेल के माध्यम से मुनादी करवाने के निर्देश दिए हैं. ताकि जिले में 45 साल आयु वाले सभी लोगों का शत-प्रतिशत टिकाकरण किया जा सके.