जशपुर: नवनिर्मित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का कलेक्टर महादेव कावरे ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को शेष बचे हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने और समानांतर पालियों में कार्य कराते हुए एक सप्ताह के अंदर इसे पूर्ण कराने के सख्त निर्देश दिए.
पढ़ें: बिलासपुर: कलेक्टर ने ली टीएल की बैठक, अधिकारी-कर्मचारियों को दिए गए जरूरी निर्देश
इंडोर खेल भवन के लिए प्रस्ताव बनाने को कहा
इस दौरान कलेक्टर ने विद्यालय परिसर में बच्चों के लिए इंडोर गेम्स की व्यवस्था के लिए भवन निर्माण के लिए आरईएस अभियंता को प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. उन्होंने विद्यालय प्रांगण के दोनों ओर फूल लगाने और पौधरोपण करने के निर्देश भी दिए.