ETV Bharat / state

जशपुर: कलेक्टर महादेव कावरे ने गायलूंगा गौठान का किया औचक निरीक्षण - Kalia Gauthan in jashpur

जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने गायलूंगा और कलिया गौठान का औचक निरीक्षण किया. कलेक्टर ने महिलाओं से गौठान में किए जा रहे कामों की जानकारी ली. गोबर और जैविक खाद के बारे में विस्तार से जानकारी ली. जैविक खाद को सहकारी समितियों के माध्यम से बेचने के निर्देश दिए.

collector-mahadev-kavre-inspects-gayalunga-and-kalia-gauthan-in-jashpur
कलेक्टर महादेव कावरे ने गायलूंगा गौठान का किया औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 3:58 PM IST

Updated : Dec 28, 2020, 4:58 PM IST

जशपुर: बगीचा विकासखंड के गायलूंगा गांव और कलिया का कलेक्टर महादेव कावरे ने औचक निरीक्षण किया. उन्होंने गौठान में गोधन न्याय योजना के संचालन की विस्तार से जानकारी ली. कलेक्टर ने समूह की महिलाओं को शासकीय योजनाओं से जुड़कर गौठान और स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने की बात कही.

collector-mahadev-kavre-inspects-gayalunga-and-kalia-gauthan-in-jashpur
गायलूंगा और कलिया गौठान का निरीक्षण

पढ़ें: जशपुर: नई तहसील सन्ना को लेकर विरोध हुआ शुरू, हाईकोर्ट जाने की तैयारी में ग्रामीण

कलेक्टर महादेव कावरे ने कालिया गौठान में कार्यरत स्व-सहायता समूह की महिलाओं से खरीदे गए गोबर और जैविक खाद के बारे में जानकारी ली. गौठान को आत्मनिर्भर बनाने के लिए खाद की बिक्री बढ़ाने के निर्देश दिए. जैविक खाद बिक्री का रजिस्टर संधारित करने की बात कही.

Collector Mahadev Kavre inspects Gayalunga and Kalia Gauthan in jashpur
गायलूंगा और कलिया गौठान पहुंचे महादेव कावरे

पढ़ें: जशपुर: खिलाड़ियों की मुहिम लाई रंग, बैडमिंटन खिलाड़ियों को वापस सौंपा गया वुडन इंडोर स्टेडियम

वैज्ञानिक तरीके से बनाएं खाद
कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को जैविक खाद उपयोग के वैज्ञानिक तरीके को ग्रामीण किसानों के मध्य प्रचारित करने की हिदायत दी. कलेक्टर कहा कि किसानों की सहायता के लिए जैविक खाद सहकारी समितियों के माध्यम से विक्रय किया जा रहा है.

Collector Mahadev Kavre inspects Gayalunga and Kalia Gauthan in jashpur
कलेक्टर ने गोबर और जैविक खाद के बारे में विस्तार से जानकारी ली

गौठान में सब्जी लगाने की अपील
कलेक्टर कावरे ने 19 एकड़ में विस्तृत गायलूंगा गौठान में चारागाह का विकास करने की अपील की. इसके अलावा हरी सब्जियों की पैदावार करने की बात कही. गौठान में चरवाहा और चौकीदार की नियुक्ति करने को कहा. उन्होंने गौठान में पशु शेड, एसएचजी शेड, का निर्माण करने और निर्मित शौचालय के अपूर्ण कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए.

Collector Mahadev Kavre inspects Gayalunga and Kalia Gauthan in jashpur
स्वसहायता समूह की महिलाओं से कलेक्टर ने की बातचीत
कालिया गौठान का किया निरीक्षण कलेक्टर महादेव कावरे ने कलिया के गौठान का मुआयना कर कलिया गौठान को मॉडल गौठान के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए. समूह की महिलाओं से गौठान में खरीदी किए गए गोबर की मात्रा और भुगतान के बारे में जानकारी दी. कलेक्टर ने खाद निर्माण और बिक्री में तेजी लाने के निर्देश दिए.महिलाओं को शासन की योजनाओं का लाभ उठाने के निर्देशकलिया गौठान में पानी की व्यवस्था के लिए सोलर पंप लगाने और मनरेगा के तहत कुंआ निर्मित कराने की हिदायत दी. समूह की महिलाओं से जैविक खाद निर्माण के बारे में जानकारी ली. वर्मी कंपोस्ट के साथ ही पशु पालन, दुग्ध उत्पादन, वनोपज से उत्पाद निर्मित करने, मशरूम उत्पादन, दोना पत्तल बंनाने जैसे काम से आत्मनिर्भर बनाने की हिदायत दी. खाद को छानकर बोरे में पैक करने के निर्देश दिए. गौठान में मुर्गी शेड, बकरी शेड सहित अन्य शेड का निर्माण कराने की की हिदायत दी.

जशपुर: बगीचा विकासखंड के गायलूंगा गांव और कलिया का कलेक्टर महादेव कावरे ने औचक निरीक्षण किया. उन्होंने गौठान में गोधन न्याय योजना के संचालन की विस्तार से जानकारी ली. कलेक्टर ने समूह की महिलाओं को शासकीय योजनाओं से जुड़कर गौठान और स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने की बात कही.

collector-mahadev-kavre-inspects-gayalunga-and-kalia-gauthan-in-jashpur
गायलूंगा और कलिया गौठान का निरीक्षण

पढ़ें: जशपुर: नई तहसील सन्ना को लेकर विरोध हुआ शुरू, हाईकोर्ट जाने की तैयारी में ग्रामीण

कलेक्टर महादेव कावरे ने कालिया गौठान में कार्यरत स्व-सहायता समूह की महिलाओं से खरीदे गए गोबर और जैविक खाद के बारे में जानकारी ली. गौठान को आत्मनिर्भर बनाने के लिए खाद की बिक्री बढ़ाने के निर्देश दिए. जैविक खाद बिक्री का रजिस्टर संधारित करने की बात कही.

Collector Mahadev Kavre inspects Gayalunga and Kalia Gauthan in jashpur
गायलूंगा और कलिया गौठान पहुंचे महादेव कावरे

पढ़ें: जशपुर: खिलाड़ियों की मुहिम लाई रंग, बैडमिंटन खिलाड़ियों को वापस सौंपा गया वुडन इंडोर स्टेडियम

वैज्ञानिक तरीके से बनाएं खाद
कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को जैविक खाद उपयोग के वैज्ञानिक तरीके को ग्रामीण किसानों के मध्य प्रचारित करने की हिदायत दी. कलेक्टर कहा कि किसानों की सहायता के लिए जैविक खाद सहकारी समितियों के माध्यम से विक्रय किया जा रहा है.

Collector Mahadev Kavre inspects Gayalunga and Kalia Gauthan in jashpur
कलेक्टर ने गोबर और जैविक खाद के बारे में विस्तार से जानकारी ली

गौठान में सब्जी लगाने की अपील
कलेक्टर कावरे ने 19 एकड़ में विस्तृत गायलूंगा गौठान में चारागाह का विकास करने की अपील की. इसके अलावा हरी सब्जियों की पैदावार करने की बात कही. गौठान में चरवाहा और चौकीदार की नियुक्ति करने को कहा. उन्होंने गौठान में पशु शेड, एसएचजी शेड, का निर्माण करने और निर्मित शौचालय के अपूर्ण कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए.

Collector Mahadev Kavre inspects Gayalunga and Kalia Gauthan in jashpur
स्वसहायता समूह की महिलाओं से कलेक्टर ने की बातचीत
कालिया गौठान का किया निरीक्षण कलेक्टर महादेव कावरे ने कलिया के गौठान का मुआयना कर कलिया गौठान को मॉडल गौठान के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए. समूह की महिलाओं से गौठान में खरीदी किए गए गोबर की मात्रा और भुगतान के बारे में जानकारी दी. कलेक्टर ने खाद निर्माण और बिक्री में तेजी लाने के निर्देश दिए.महिलाओं को शासन की योजनाओं का लाभ उठाने के निर्देशकलिया गौठान में पानी की व्यवस्था के लिए सोलर पंप लगाने और मनरेगा के तहत कुंआ निर्मित कराने की हिदायत दी. समूह की महिलाओं से जैविक खाद निर्माण के बारे में जानकारी ली. वर्मी कंपोस्ट के साथ ही पशु पालन, दुग्ध उत्पादन, वनोपज से उत्पाद निर्मित करने, मशरूम उत्पादन, दोना पत्तल बंनाने जैसे काम से आत्मनिर्भर बनाने की हिदायत दी. खाद को छानकर बोरे में पैक करने के निर्देश दिए. गौठान में मुर्गी शेड, बकरी शेड सहित अन्य शेड का निर्माण कराने की की हिदायत दी.
Last Updated : Dec 28, 2020, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.