जशपुर: बगीचा विकासखंड के गायलूंगा गांव और कलिया का कलेक्टर महादेव कावरे ने औचक निरीक्षण किया. उन्होंने गौठान में गोधन न्याय योजना के संचालन की विस्तार से जानकारी ली. कलेक्टर ने समूह की महिलाओं को शासकीय योजनाओं से जुड़कर गौठान और स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने की बात कही.
पढ़ें: जशपुर: नई तहसील सन्ना को लेकर विरोध हुआ शुरू, हाईकोर्ट जाने की तैयारी में ग्रामीण
कलेक्टर महादेव कावरे ने कालिया गौठान में कार्यरत स्व-सहायता समूह की महिलाओं से खरीदे गए गोबर और जैविक खाद के बारे में जानकारी ली. गौठान को आत्मनिर्भर बनाने के लिए खाद की बिक्री बढ़ाने के निर्देश दिए. जैविक खाद बिक्री का रजिस्टर संधारित करने की बात कही.
पढ़ें: जशपुर: खिलाड़ियों की मुहिम लाई रंग, बैडमिंटन खिलाड़ियों को वापस सौंपा गया वुडन इंडोर स्टेडियम
वैज्ञानिक तरीके से बनाएं खाद
कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को जैविक खाद उपयोग के वैज्ञानिक तरीके को ग्रामीण किसानों के मध्य प्रचारित करने की हिदायत दी. कलेक्टर कहा कि किसानों की सहायता के लिए जैविक खाद सहकारी समितियों के माध्यम से विक्रय किया जा रहा है.
गौठान में सब्जी लगाने की अपील
कलेक्टर कावरे ने 19 एकड़ में विस्तृत गायलूंगा गौठान में चारागाह का विकास करने की अपील की. इसके अलावा हरी सब्जियों की पैदावार करने की बात कही. गौठान में चरवाहा और चौकीदार की नियुक्ति करने को कहा. उन्होंने गौठान में पशु शेड, एसएचजी शेड, का निर्माण करने और निर्मित शौचालय के अपूर्ण कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए.