जशपुर: छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय ने सीएम पद की शपथ ले ली है. राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन की मौजूदगी में उन्होंने सीएम पद और गोपनीयता की शपथ ली. इस दौरान जशपुर में सीएम के गांव में जश्न का माहौल देखने को मिला. पहले से ही गांव के लोगों ने शपथ ग्रहण को लाइव देखने की तैयारी की थी. जशपुर के सभी नगरीय निकायों और सभी ग्राम पंचायतों में भी लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई थी. इससे पूरे जिलेवासी ने भी समारोह का लाइव प्रसारण देखा. शपथ ग्रहण समारोह के बाद लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर जश्न मनाया. लोगों में इस दौरान खास उत्साह देखने को मिला.
जशपुर में जमकर हुई आतिशबाजी : जिले में जशपुर शहर स्थित बस स्टैंड के सामने शपथ ग्रहण समारोह का एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया. जहां से आम जन रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और दोनों डिप्टी सीएम के शपथ ग्रहण समारोह को देखे. इसी तरह कुनकुरी, पत्थलगांव, फरसाबहार, तपकरा सहित अन्य स्थानों में भी सीधा प्रसारण देखा गया. मुख्यमंत्री के गृहग्राम निवास बगिया में भी शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण किया गया. लोगों ने जमकर आतिशबाजी भी की.
यह तो हम सब के लिए बहुत ही खुशी की बात है कि आज हमारे प्रदेश के नए मुख्यमंत्री ने शपथ ली है. वो हमारे गृह जिले से हैं. यही कारण है कि हमें और भी प्रसन्नता हो रही है. हम यही आशा करते हैं कि आने वाले दिनों न सिर्फ हमारे जिले का बल्कि पूरे प्रदेश का विकास हो. -सुनिता यादव, गांव की महिला
सीएम विष्णुदेव साय के गांव बगिया में जश्न: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के गांव बगिया में लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर, मिठाई खिलाकर और पटाखे फोड़कर जश्न मनाया. सभी ने एक दूसरे को बधाई दी. पूरे गांव में खुशी का माहौल देखने को मिला. गांव में शपथ ग्रहण समारोह का लाइव प्रसारण देखने दूसरे गांव के भी लोग पहुंचे थे. विष्णु देव साय के मुख्यमंत्री बनने की खुशी में कुनकुरी बस स्टैंड में जमकर आतिशबाजी की गई. राजपाल ने जैसे ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव को शपथ ग्रहण कराना शुरू किया, बस स्टैंड आतिशबाजी से गूंजने लगा.