जशपुर : सीएम भूपेश बघेल जशपुर दौरे पर थे. सीएम भूपेश राजी पड़हा मुख्यालय दीपू बगीचा में आयोजित सरहुल पूजा यानी खद्दी परब में शामिल हुए.सीएम भूपेश ने विधि विधान से धरती पूजन कर प्रदेश वासियों के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की. खद्दी परब धरती पूजा के अवसर पर समाज के प्रमुख पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री बघेल को पारंपरिक गमछा और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान पारंपरिक वाद्य यंत्र मांदर भी भेंट किया. राजी पड़हा समाज ने हर्षोल्लास और पारम्परिक रीति रिवाज से सरहुल पूजा मनाया.
![Khaddi Parab of jashpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-jsp-01-cm-video-cg10014_06042023163651_0604f_1680779211_415.jpg)
प्रदेश की योजनाओं का बखान : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज के लोग पूजा-अर्चना कर सकें इसके लिए नए सुन्दर देवगुड़ी चबुतरा निर्माण की बात कही.साथ ही शहरी क्षेत्र में पर्यावरण बचाने के लिए कृष्ण कुंज निर्माण और वनों को बचाने के लिए चलाई जा रही योजना के बारे में बताया. आपको बता दें कि 21 मार्च को मुख्यमंत्री वृक्षसंपदा योजना शुरु की गई है. जिसमें निजी क्षेत्र में भी वृक्षारोपण करके किसानों को लाभ दिया जा सके,ऐसी तैयारी की गई है.
ये भी पढ़ें- जानिए क्यों हवन के दौरान दूल्हा दुल्हन मंडप से भागे
सीएम भूपेश ने दी सौगात : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जशपुर जिले के राजी पड़हा मुख्यालय दीपू बगीचा में आयोजित सरहुल पूजा (खद्दी परब) कार्यक्रम के दौरान आदिवासी संस्कृतिक भवन के लिए 50 लाख, खद्दी परब चौत पूर्णिमा के लिए 5 लाख, महामानव कार्तिक उरांव राजी पढ़हा विद्यालय टिकैतगंज के लिए अनुदान राशि 5 लाख रूपये देने की घोषणा की.