जशपुर: कुनकुरी में बीजेपी के ताबड़तोड़ प्रचार के बाद सोमवार को खुद मोर्चा संभालने भूपेश बघेल जशपुर पहुंचे. कुनकुरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जोरदार स्वागत किया. सीएम ने आक्रामक अंदाज में बीजेपी को जवाब देते हुए कहा कि अभी कक्का जिंदा है. बघेल ने ये दावा किया कि हम पहले चरण में 19 सीटें जीत रहे हैं. जनता से अपील करते हुए कहा कि आपको कक्का पर भरोसा है और मुझे यूडी मिंज पर.
'कक्का अभी जिंदा है': जशपुर की कुनकुरी सीट इस बार हाई प्रोफाइल सीट है. बीजेपी से जहां विष्णुदेव साय मैदान में हैं तो वहीं कांग्रेस की ओर से यूडी मिंज बीजेपी को चुनौती दे रहे हैं. यूडी मिंज के प्रचार के लिए सोमवार को खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुनकुरी पहुंचे. मंच पर आते ही कार्यकर्ताओ से कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं हैं. पहले चरण के मतदान के बाद हम 20 सीटों में से 19 सीटें जीत रहे हैं. बीजेपी को ललकारते हुए सीएम ने कहा कि अभी कक्का जिंदा है. हमको हराने की बात कहने वाले ये जान लें खुद रमन सिंह राजनांदगांव में चारो खाने चित्त होने वाले हैं.
'रमन सरकार मतलब घोटाला': जशपुर के कुनकुरी से मुख्यमंत्री ने एक बार फिर सरकार की गृह लक्ष्मी योजना का प्रचार करते हुए कहा कि इस योजना के तहत हम हर महिलाओं को साल में 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देंगे. सरकार की दी हुई राशि से महिलाओं का न सिर्फ आत्मसम्मान बढ़ेगा बल्कि महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा. बघेल ने कहा कि जनता रमन सरकार को देख चुकी है. पुरानी सरकार ने लंच बॉक्स और चप्पल योजना तक में गोलमाल किया था, बिना कमीशनखोरी के उस सरकार में कोई काम नहीं हुआ.
प्रचार में धार, मुकाबला जोरदार: हाई प्रोफाइल कुनकुरी सीट पर जिस तरह से बीजेपी के बाद कांग्रेस ने प्रचार अभियान में धार लाने का काम किया है, उससे यहां का मुकाबला रोचक हो गया है. कुनकुरी सीट पर इस बार विकास और धर्मांतरण मुख्य मुद्दा है, जो चुनाव में हावी रहेगा. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल इस मुद्दे को अपने अपने हिसाब में जनता के बीच लेकर जा रहे हैं.