ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम: सीएम भूपेश ने की जशपुर में सौगात की बारिश - जशपुर के दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय जशपुर के दौरे पर हैं. वे रविवार की शाम ग्राम आस्था पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए. कई सौगातें भी दिए.

मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम
मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 8:17 PM IST

जशपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय जशपुर के दौरे पर हैं. वे जिले की सभी विधानसभाओं में भेंट मुलाकात कार्यक्रम कर लोगों की समस्याएं सुनते और उसे निराकरण भी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जशपुर में कई सौगातें की बारिश भी किया. सीएम रविवार की शाम ग्राम आस्था पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए. सीएम भूपेश बघेल विकासखंड मुख्यालय कुनकरी में लगातार डेढ़ घंटे से ज्यादा लोगों से रूबरू होकर उनकी बातें सुनीं. वहीं अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश भी दिए हैं.

मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम

यह भी पढ़ें: कांग्रेस अग्निपथ का जवाब सत्याग्रह से देगी, मोदी सरकार तुगलकी सरकार: शोभा ओझा

भेंट मुलाकात कार्यक्रम में छात्र ने मुख्यमंत्री से कहा कि स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने के लिए दूर जाना पड़ता है. आने-जाने का कोई साधन नहीं है. जिस पर मुख्यमंत्री ने मिनी बस चलाए जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. वहीं चना कुरैशी ने बताया कि मेरी 6 वर्षीय बेटी को मिर्गी का झटका आता है. बहुत परेशान हूं. एक साल से चंदा करके इलाज कर रही हूं. रायपुर मेकाहारा में इलाज चल रहा है. मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत इलाज के निर्देश दिए हैं.

गांव आस्था में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की कई घोषणाएं

  1. आस्ता के मेन रोड से आस्ता जाने वाले मार्ग में सूर्य नाले में पुलिया का निर्माण किया जायेगा.
  2. ग्राम खरसोता, विकासखंड मनोरा में मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा.
  3. ग्राम सोनक्यारी में नये विद्युत सब स्टेशन की स्थापना की जायेगी.
  4. ग्राम बाला छापर में भी नये विद्युत सब स्टेशन की स्थापना की जायेगी.
  5. जशपुर जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी.
  6. विकासखंड मनोरा के ग्राम पंचायत कदराई के ग्राम पकरीटोली, ग्राम पंचातय बिजोरा के ग्राम किटकीटोली, ग्राम पंचायत करदना के ग्राम धवरपाट 1 और 2 और ग्राम पंचायत खम्हली के ग्राम खम्हली के बिजली विहीन टोलों तक बिजली पहुंचाई जायेगी.
  7. विकासखंड जशपुर के जूरतेला और लुईकेना के बिजली विहीन मजरा टोले तक बिजली पहुंचाई जायेगी.
  8. हाकी एस्ट्रोटर्फ में फ्लड लाइट व्यवस्था की जाएगी.

यह भी पढ़ें: जानिए जशपुर में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से कितना मिल रहा लाभ

सीएम भूपेश कुनकरी दौरा: सीएम भूपेश बघेल विकासखंड मुख्यालय कुनकरी का दौरा किया. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मिलकर कल्याणकारी योजनाएं को लेकर धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री से इस दौरान गोड़ समाज, रौतिया, डोम, भगत, कुडुख उरांव समाज, गयार, महकूल, रौनियार, भूईहर, कुम्हार, कंवर समाज, नागवंशी समाज, चिक-चिकवा, ब्राह्मण समाज, अग्रवाल समाज, सतनामी समाज, तुरी, साहू समाज, राजपूत समाज, मुस्लिम समाज, नाई समाज, और अघरिया समाज एवं विभन्न कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की.

मुख्यमंत्री ने मुलाकात कार्यक्रम के दौरान की कई घोषणाएं

  1. रौतिया समाज के सामाजिक भवन के लिए 20 लाख रुपये.
  2. मुस्लिम समाज के कम्यूनिटी हाल के 20 लाख रुपये.
  3. शिया समाज को 15 लाख रुपये.
  4. नागवंशी समाज के मंगल भवन बनाने के लिए 15 लाख रुपये.
  5. हस्तीनापुर में लगभग 6 एकड़ 20 डिसमिल जमीन में चैन फेंसिंग और बाउंड्रीवाल, वृक्षारोपण करवाने के निर्देश दिए.
  6. कुनकुरी विकास खंड के गयार समाज को मछली पालन के साथ ही उन्हें गोठान से जुड़कर कार्य के लिए प्रोत्साहित किया.

जशपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय जशपुर के दौरे पर हैं. वे जिले की सभी विधानसभाओं में भेंट मुलाकात कार्यक्रम कर लोगों की समस्याएं सुनते और उसे निराकरण भी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जशपुर में कई सौगातें की बारिश भी किया. सीएम रविवार की शाम ग्राम आस्था पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए. सीएम भूपेश बघेल विकासखंड मुख्यालय कुनकरी में लगातार डेढ़ घंटे से ज्यादा लोगों से रूबरू होकर उनकी बातें सुनीं. वहीं अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश भी दिए हैं.

मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम

यह भी पढ़ें: कांग्रेस अग्निपथ का जवाब सत्याग्रह से देगी, मोदी सरकार तुगलकी सरकार: शोभा ओझा

भेंट मुलाकात कार्यक्रम में छात्र ने मुख्यमंत्री से कहा कि स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने के लिए दूर जाना पड़ता है. आने-जाने का कोई साधन नहीं है. जिस पर मुख्यमंत्री ने मिनी बस चलाए जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. वहीं चना कुरैशी ने बताया कि मेरी 6 वर्षीय बेटी को मिर्गी का झटका आता है. बहुत परेशान हूं. एक साल से चंदा करके इलाज कर रही हूं. रायपुर मेकाहारा में इलाज चल रहा है. मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत इलाज के निर्देश दिए हैं.

गांव आस्था में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की कई घोषणाएं

  1. आस्ता के मेन रोड से आस्ता जाने वाले मार्ग में सूर्य नाले में पुलिया का निर्माण किया जायेगा.
  2. ग्राम खरसोता, विकासखंड मनोरा में मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा.
  3. ग्राम सोनक्यारी में नये विद्युत सब स्टेशन की स्थापना की जायेगी.
  4. ग्राम बाला छापर में भी नये विद्युत सब स्टेशन की स्थापना की जायेगी.
  5. जशपुर जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी.
  6. विकासखंड मनोरा के ग्राम पंचायत कदराई के ग्राम पकरीटोली, ग्राम पंचातय बिजोरा के ग्राम किटकीटोली, ग्राम पंचायत करदना के ग्राम धवरपाट 1 और 2 और ग्राम पंचायत खम्हली के ग्राम खम्हली के बिजली विहीन टोलों तक बिजली पहुंचाई जायेगी.
  7. विकासखंड जशपुर के जूरतेला और लुईकेना के बिजली विहीन मजरा टोले तक बिजली पहुंचाई जायेगी.
  8. हाकी एस्ट्रोटर्फ में फ्लड लाइट व्यवस्था की जाएगी.

यह भी पढ़ें: जानिए जशपुर में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से कितना मिल रहा लाभ

सीएम भूपेश कुनकरी दौरा: सीएम भूपेश बघेल विकासखंड मुख्यालय कुनकरी का दौरा किया. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मिलकर कल्याणकारी योजनाएं को लेकर धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री से इस दौरान गोड़ समाज, रौतिया, डोम, भगत, कुडुख उरांव समाज, गयार, महकूल, रौनियार, भूईहर, कुम्हार, कंवर समाज, नागवंशी समाज, चिक-चिकवा, ब्राह्मण समाज, अग्रवाल समाज, सतनामी समाज, तुरी, साहू समाज, राजपूत समाज, मुस्लिम समाज, नाई समाज, और अघरिया समाज एवं विभन्न कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की.

मुख्यमंत्री ने मुलाकात कार्यक्रम के दौरान की कई घोषणाएं

  1. रौतिया समाज के सामाजिक भवन के लिए 20 लाख रुपये.
  2. मुस्लिम समाज के कम्यूनिटी हाल के 20 लाख रुपये.
  3. शिया समाज को 15 लाख रुपये.
  4. नागवंशी समाज के मंगल भवन बनाने के लिए 15 लाख रुपये.
  5. हस्तीनापुर में लगभग 6 एकड़ 20 डिसमिल जमीन में चैन फेंसिंग और बाउंड्रीवाल, वृक्षारोपण करवाने के निर्देश दिए.
  6. कुनकुरी विकास खंड के गयार समाज को मछली पालन के साथ ही उन्हें गोठान से जुड़कर कार्य के लिए प्रोत्साहित किया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.