जशपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के मतदान 17 नवंबर को होंगे. ऐसे में दूसरे चरण के प्रचार के लिए राजनीतिक दलों के पास आखिरी तीन दिन बचे हैं. जिसे देखते हुए सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 13 नवंबर को कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे.
कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे प्रचार: कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज सागर यादव ने बताया, कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के फरसाबहार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कार्यक्रम 13 नवंबर को निर्धारित है. यहां तय कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 01 बजे मुख्यमंत्री भूपेश कुनकुरी के फरसाबहार के स्टेडियम ग्राउंड पहुचेंगे. जहां विशाल चुनावी आमसभा को सीएम भूपेश सम्बोधित करेंगे. इस दौरान सीएम भूपेश कुनकुरी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी यूडी मिंज के पक्ष में प्रचार करेंगे और कांग्रेस को वोट देने केी अपील करेंगे.
कांग्रेस की जीत का कार्यकर्ताओं को है भरोसा: कुनकुरी में फरसाबाहर के स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित आम सभा संबंधी कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है. कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में भी काफी उत्साह हैं. मनोज सागर यादव ने दावा किया है कि इस समय पूरे प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है. लोग कांग्रेस के पक्ष में हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किए गए विकास कार्यों के आधार पर जनता का विश्वास कांग्रेस पार्टी पर बना हुआ है. इसलिए उन्हें इस चुनाव में कांग्रेस की जीत का भरोसा है.