ETV Bharat / state

जशपुर: जहरीले सांप के डंसने से बच्ची की मौत - जहरीला सांप

बच्ची अपने भाई बहनों के साथ हैंडपंप में नहाने गई थी. इसी दौरान उसे जहरीले सांप ने डंस लिया. घटना के बाद बच्ची के परिजन उसे तुरंत बगीचा के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Child dies due to snake bite
सांप के डसने से बच्ची की मौत
author img

By

Published : May 27, 2020, 9:17 PM IST

Updated : May 28, 2020, 1:50 AM IST

जशपुर: जिला चारों ओर से जंगल से घिरा हुआ है. यहां हर साल सर्पदंश के मामले सामने आते हैं. गर्मी और बरसात का मौसम आते ही क्षेत्र में सर्पदंश की घटनाएं होनी शुरू हो गई हैं. ताजा मामला जिले के बगीचा का है, जहां जहरीले सांप के डंसने से एक बच्ची की मौत हो गई है.

जानकारी के अनुसार बच्ची अपने भाई बहनों के साथ हैंडपंप में नहाने गई थी. इसी दौरान उसे जहरीले सांप ने डंस लिया. घटना के बाद बच्ची को लेकर परिजन तुरंत बगीचा के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

सांप के काटने से बच्ची की मौत

मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. दरअसल मामला जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम सांबरबहार का है. घटना के संबंध में बगीचा थाना प्रभारी एस आर भगत ने बताया कि, गांव में ही बच्ची अपने भाई बहनों के साथ हैडपंप से नहा कर घर लौट रही थी. इसी दौरान घर के बाहर उसे जहरीले सांप ने उसे डंस लिया किया. उन्होंने बताया की बच्ची की उम्र महज 3 साल थी.

पढ़ें: छत्तीसगढ़: कोरोना संकट के बीच सरकारी कर्मचारियों पर 'चाबुक', प्रमोशन और इंक्रीमेंट पर रोक

बता दें, जशपुर में विभिन्न प्रजाति के जहरीले सांप पाए जाते हैं. वनांचल क्षेत्र जशपुर और उसके आसपास के इलाकों में करैंत और नाग जैसे बेहद जहरीले सांप पाए जाते हैं. इन सांपों की अधिकता की वजह से पूरे इलाके को नागलोक भी कहा जाता है. सबसे ज्यादा जहरीले सांप फरसाबहार और तपकरा क्षेत्र में पाए जाते हैं.

जशपुर: जिला चारों ओर से जंगल से घिरा हुआ है. यहां हर साल सर्पदंश के मामले सामने आते हैं. गर्मी और बरसात का मौसम आते ही क्षेत्र में सर्पदंश की घटनाएं होनी शुरू हो गई हैं. ताजा मामला जिले के बगीचा का है, जहां जहरीले सांप के डंसने से एक बच्ची की मौत हो गई है.

जानकारी के अनुसार बच्ची अपने भाई बहनों के साथ हैंडपंप में नहाने गई थी. इसी दौरान उसे जहरीले सांप ने डंस लिया. घटना के बाद बच्ची को लेकर परिजन तुरंत बगीचा के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

सांप के काटने से बच्ची की मौत

मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. दरअसल मामला जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम सांबरबहार का है. घटना के संबंध में बगीचा थाना प्रभारी एस आर भगत ने बताया कि, गांव में ही बच्ची अपने भाई बहनों के साथ हैडपंप से नहा कर घर लौट रही थी. इसी दौरान घर के बाहर उसे जहरीले सांप ने उसे डंस लिया किया. उन्होंने बताया की बच्ची की उम्र महज 3 साल थी.

पढ़ें: छत्तीसगढ़: कोरोना संकट के बीच सरकारी कर्मचारियों पर 'चाबुक', प्रमोशन और इंक्रीमेंट पर रोक

बता दें, जशपुर में विभिन्न प्रजाति के जहरीले सांप पाए जाते हैं. वनांचल क्षेत्र जशपुर और उसके आसपास के इलाकों में करैंत और नाग जैसे बेहद जहरीले सांप पाए जाते हैं. इन सांपों की अधिकता की वजह से पूरे इलाके को नागलोक भी कहा जाता है. सबसे ज्यादा जहरीले सांप फरसाबहार और तपकरा क्षेत्र में पाए जाते हैं.

Last Updated : May 28, 2020, 1:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.