जशपुर: जिले में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले के आठ विकासखंडों में चिन्हित किए गए आठ स्थानों में पौधरोपण किया जाएगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ जिले में होगा. जिले में 5 जून को 1 हजार से अधिक पौधे जिले भर में लगाए जाएंगे. मानसून के आते ही 15 लाख पौधे जिले में लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके लिए वन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए वन मंडल अधिकारी श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना का प्रारंभ में किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस योजना को जिले के सभी विकासखंडों में 5 जून से शुरू किया जाएगा. जिले में 8 जगहों को चिन्हित किया गया है. जहां वृक्षारोपण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके तहत इस योजना की शुरुआत जिले में की जाएगी. मानसून की शुरुआत होते ही इस योजना का पूरा किया जाएगा.
SPECIAL: छत्तीसगढ़ के 'ट्री मैन', जिन्होंने लगाए डेढ़ लाख से ज्यादा पौधे
किसानों को तीन साल तक मिलेगा अनुदान
उन्होंने बताया कि योजना के तहत कृषकों को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि जो कृषक धान की फसल लिया करते थे वह अगर उसकी जगह पर गैर इमारती, इमारती, फलदार, वन औषधीय पौधे लगाएंगे तो उन किसानों को 3 सालों तक 10 हजार रुपये प्रतिवर्ष अनुदान के रूप में दिए जाएंगे. इसे साथ ही अगर ग्राम पंचायत और वन प्रबंधन समितियां राजस्व भूमि पर पौधे लगाते हैं, तो इसका लाभ उन ग्राम पंचायतों और समितियों को सीधे मिलेगा. इन पौधों को समय होने के पश्चात काटकर बेचने का अधिकार भी ग्राम पंचायत और वन प्रबंधन समिति के पास होगा. जिसके लिए हम गैर वन भूमियों पर वृक्षारोपण करवाएंगे.
लगभग 15 लाख पौधे तैयार
श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि मानसून के दौरान वृक्षारोपण के लिए वन विभाग ने नर्सरी में 11 लाख 75 हजार पौधे तैयार किए हैं. हॉर्टिकल्चर की नर्सरी में लगभग 4 लाख पौधे अलग से तैयार किए गए हैं.