जशपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जशपुर दौरे पर हैं. उन्होंने कुनकुरी विश्राम गृह में समीक्षा बैठक के बाद प्रेसवार्ता (Bhupesh Baghel targets BJP on Agneepath) की. इस दौरान सीएम ने छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही जिले में उठ रहे डीलिस्टिंग की मांग को लेकर उन्होंने भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है. इस केस साथ ही सीएमं ने कहा है कि राजस्व विभाग से लगातार शिकायतें मिल रही हैं. राजस्व विभाग को दुरुस्त किया जाएगा, जहां विसंगति है उसे ठीक किया जाएगा.
डीलिस्टिंग की मांग पर सीएम ने साधा निशाना: सीएम भूपेश बघेल ने कहा, "भाजपा डीलिस्टिंग की मांग कर जशपुर और छत्तीसगढ़ की शांत फिजा में जहर घोलने का काम कर रही है. इसके साथ ही जीएसटी क्षतिपूर्ति के मुआवजा राशि की समयसीमा केंद्र सरकार ने 4 साल के लिए बढ़ा दी है. लेकिन जीएसटी क्षतिपूर्ति की राशि छत्तीसगढ़ को नहीं मिला है. केंद्र सरकार इसे बंद करना चाहती है, जिसे लेकर सीएम ने केंद्र सरकार से क्षतिपूर्ति राशि की मांग की है."
अग्निपथ पर तंज: सीएम बघेल ने अग्निवीर मामले पर भी इसे देश के युवाओं को छलने वाला योजना बताया और इसे अस्वीकार्य करार दिया. जशपुर जिले में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए सीएम ने इस पर विशेष पहल करने के साथ ही जशपुर के पठारी इलाकों में हो रही सेब की खेती को भी बढ़ावा देने की बात कही है. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार और उनके आय के साधनों में बढ़ोतरी होने की बात कही.
राहुल के रेस्क्यू की सराहना: उन्होंने कहा कि जशपुर में यहां के क्लाइमेट के हिसाब से फसल ली जा सकती है. संपन्नता बढ़ेगी. राजस्व विभाग में लगातार शिकायतें मिल रही हैं. सीएम ने कहा कि राजस्व विभाग को दुरुस्त किया जाएगा. जहां विसंगति है उसे ठीक करेंगे. सीएम ने कहा कि जांजगीर जिले में राहुल के रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी का सहयोग रहा. डाक्टरों ने अथक मेहनत की. स्वस्थ होकर राहुल घर लौट आया है.ऑपरेशन की जितनी प्रशंसा की जाए कम है.
यह भी पढ़ें; जानिए जशपुर में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से कितना मिल रहा लाभ
पर्यटन को दिया जा रहा बढ़ावा: वन विभाग को फलदार पौधे लगाने के निर्देश हैं. पानी की सुविधा हो, वन्य प्राणियों के लिए भी. इस दिशा में नरवा कार्यक्रम से लाभ मिलेगा. रोजगार के क्षेत्र में निरंतर कार्य हो रहा है. बिजली बिल हाफ योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को पहले नक्सलगढ़ के नाम से जाना जाता था. हमने इसे परिवर्तित करने की कोशिश की है. अब छत्तीसगढ़ की पहचान बदल रही है. छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान बनी है. राम वन गमन पर्यटन परिपथ, देवगुड़ी, आदिवासी नृत्य महोत्सव के आयोजन, पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने से एक नई पहचान बनी है.
नौजवानों के साथ किया जा रहा खिलवाड़: उन्होंने कहा कि हमने वन अधिकार पट्टा दिया है. मिलेट मिशन को बढ़ावा दिया जा रहा है. लोगों की दिक्कतें दूर करने, बेहतर आवागमन के लिए सड़क निर्माण किया जा रहा है. अग्निवीर देश की सीमाओं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है. सेना के साथ और नौजवानों के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने कहा कि 6 महीने में मार्च पास्ट बराबर भी सीख नहीं पाएगा. साढ़े तीन साल बाद रिटायर हो जाएगा. चार साल की नौकरी को कोई स्वीकार नहीं कर रहा है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बड़ी घोषणाएं:
- प्रदेश के विशेष पिछड़ी जनजातियों के शिक्षित युवाओं को योग्यतानुसार तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों पर सरकारी नौकरी दी जाएगी.
- विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में देवगुड़ी के उन्नयन के लिए पांच-पांच लाख रुपए दिए जाएंगे.
- बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का 100 बिस्तर अस्पताल में उन्नयन किया जाएगा, एम्बुलेंस भी दिया जाएगा.
- बगीचा में पालिटेक्निक कालेज खोला जाएगा.
- मटोल और साहीडांढ़ में विद्युत उपकेंद्र की स्थापना.
- बगीचा में हाईस्कूल चौक से तहसील चौक तक ढाई किलोमीटर लंबा गौरवपथ बनाया जाएगा.
- कैलाशगुफा, खुड़िया रानी, पंडरापाट सहित अन्य पर्यटन स्थलों का विकास किया जाएगा.
- खुड़िया रानी से कैलाश गुफा के बीच पक्की सड़क का निर्माण किया जाएगा.
- बगीचा में बैडमिंटन कोर्ट बनेगा.
- बगीचा के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट स्कूल का उन्नयन किया जाएगा.