जशपुर:- जिले की तुमला थाना पुलिस ने मवेशियों की अवैध तस्करी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 17 मवेशी भी बरामद किए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह मवेशी तस्कर छत्तीसगढ़ से मवेशियों की तस्करी कर ओडिशा ले जा रहे थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को पशु अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं मामले में दो आरोपी फरार है.
2 आरोपियों से 17 मवेशी बरामद
मामला जिले तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम भेंलवा की है. इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मनोज साहू ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली कि तस्कर जंगल के रास्ते छत्तीसगढ़ से ओडिशा मवेशियों की तस्करी कर रहे थे, उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग ग्राम भेंलवा के जंगल से होकर मवेशियों की तस्करी कर रहे हैं. पुलिस ने भेंलवा जंगल को ग्रामीणों की मदद से घेराबंदी कर कार्रवाई करते हुए दो मवेशी तस्कर किशोर राय और धनीराम यादव को गिरफ्तार किया है, जबकि मौके का फायदा उठा कर दो आरोपी फरार हो गए है. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 17 मवेशी भी बरामद किए गए है.
ओडिशा और झारखंड सीमा से होती है तस्करी
बहरहाल पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ राज्य कृषि पशु परिरक्षण की धारा 6,4,10के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. वहीं फरार आरोपियों को तलाश कर रही है.आपको बता दें कि जशपुर जिले की सीमा ओडिशा और झारखंड राज्य से लगती है. जिस कारण क्षेत्र में लगातार मवेशियों की तस्करी का काला कारोबार चलता है. पुलिस लगातार मवेशी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई भी करती है, लेकिन बावजूद इसके यह पशु तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा.