ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री का पीएसओ बताकर ठगे 2 लाख 39 हजार रुपये - जशपुर क्राइम न्यूज

छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम का पीएसओ बताकर युवक ने 2 लाख 39 हजार रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी ने CRPF में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था. पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है.

case of fraud in jashpur
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 5:00 PM IST

जशपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रामविचार नेताम का पीएसओ बताकर बेरोजगार युवक से CRPF में नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख 39 हजार रुपए ठग लिए गए. कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक ठगी का शिकार हुआ शख्स CRPF का जवान है, जो फुफेरे भाई की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का शिकार हुआ है.

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गम्हरिया का है. पीड़ित विपता राम भगत ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया है कि बलरामपुर जिले के गुडगुरी गांव का रहने वाला आरोपी रामलखन यादव से उसकी मुलाकात बिलासपुर के सीआरपीएफ भर्ती कैंप में हुई थी. इस दौरान आरोपी ने स्वयं को रामविचार नेताम का पीएसओ बताया था और व्यक्तिगत काम होने पर बताने को कहा था. प्रार्थी के मुताबिक उसका फुफेरा भाई जगरनाथ भगत, सीआरपीएफ में भर्ती होने के लिए फार्म भरा था. जिसने नौकरी लगाने में सहायता मांगी. इस पर प्रार्थी ने आरोपी रामलखन यादव से फोन पर संपर्क किया. अपनी पहुंच का दावा करते हुए आरोपी ने जगरनाथ की नौकरी लगाने का भरोसा देते हुए रुपये की मांग की.

पढ़ें-शासकीय जमीन को फर्जी तरीके से अपने नाम कराने का मामला, 5 आरोपी गिरफ्तार

प्रार्थी के मुताबिक उसने आरोपी के खाते में 22 फरवरी और 6 मार्च 2018 को 2 लाख 39 हजार रुपये जमा करा दिए. इस बीच उसके भाई जगरनाथ ने सीआरपीएफ में भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षण की परीक्षा को सफलता पूर्वक पास कर लिया. लेकिन जब भर्ती की सूची जारी हुई, तो जगरनाथ का नाम शामिल नहीं था. इस पर प्रार्थी ने आरोपी से संपर्क किया तो उसने प्रतिक्षा सूची में नाम होने और जल्द ही दूसरी सूची जारी होने का भरोसा देकर मामले को रफा-दफा कर दिया.

नौकरी नहीं लगी तो हुआ ठगे जाने का एहसास

कई साल के इंतजार के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी,तो पीड़ित ने अपने रुपये वापस मांगे. इस पर आरोपी कोई न कोई बहाना बना कर उसे टालता रहा. आखिर में उसने आरोपी के गांव जाकर उससे संपर्क करने का प्रयास किया. लेकिन उससे मुलाकात नहीं हो सकी. जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

जशपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रामविचार नेताम का पीएसओ बताकर बेरोजगार युवक से CRPF में नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख 39 हजार रुपए ठग लिए गए. कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक ठगी का शिकार हुआ शख्स CRPF का जवान है, जो फुफेरे भाई की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का शिकार हुआ है.

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गम्हरिया का है. पीड़ित विपता राम भगत ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया है कि बलरामपुर जिले के गुडगुरी गांव का रहने वाला आरोपी रामलखन यादव से उसकी मुलाकात बिलासपुर के सीआरपीएफ भर्ती कैंप में हुई थी. इस दौरान आरोपी ने स्वयं को रामविचार नेताम का पीएसओ बताया था और व्यक्तिगत काम होने पर बताने को कहा था. प्रार्थी के मुताबिक उसका फुफेरा भाई जगरनाथ भगत, सीआरपीएफ में भर्ती होने के लिए फार्म भरा था. जिसने नौकरी लगाने में सहायता मांगी. इस पर प्रार्थी ने आरोपी रामलखन यादव से फोन पर संपर्क किया. अपनी पहुंच का दावा करते हुए आरोपी ने जगरनाथ की नौकरी लगाने का भरोसा देते हुए रुपये की मांग की.

पढ़ें-शासकीय जमीन को फर्जी तरीके से अपने नाम कराने का मामला, 5 आरोपी गिरफ्तार

प्रार्थी के मुताबिक उसने आरोपी के खाते में 22 फरवरी और 6 मार्च 2018 को 2 लाख 39 हजार रुपये जमा करा दिए. इस बीच उसके भाई जगरनाथ ने सीआरपीएफ में भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षण की परीक्षा को सफलता पूर्वक पास कर लिया. लेकिन जब भर्ती की सूची जारी हुई, तो जगरनाथ का नाम शामिल नहीं था. इस पर प्रार्थी ने आरोपी से संपर्क किया तो उसने प्रतिक्षा सूची में नाम होने और जल्द ही दूसरी सूची जारी होने का भरोसा देकर मामले को रफा-दफा कर दिया.

नौकरी नहीं लगी तो हुआ ठगे जाने का एहसास

कई साल के इंतजार के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी,तो पीड़ित ने अपने रुपये वापस मांगे. इस पर आरोपी कोई न कोई बहाना बना कर उसे टालता रहा. आखिर में उसने आरोपी के गांव जाकर उससे संपर्क करने का प्रयास किया. लेकिन उससे मुलाकात नहीं हो सकी. जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.