जशपुर: बस मालिक संघ और प्रदेश सरकार के बीच, यात्री बस संचालन को लेकर चला आ रहा गतिरोध खत्म होने के बाद भी बस संचालकों की मुसीबतें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. यात्रियों के आने की उम्मीद लेकर बस संचालक बुकिंग ऑफिस में बैठे रहे, लेकिन कोरोना संक्रमण का खतरा उम्मीद पर भारी पड़ता नजर आया. बस संचालकों को यात्री नहीं मिलने से उनकी परेशानी बढ़ गई है. इससे ड्राइवर्स और सहचालक को भुगतान करना भी चुनौती बनता जा रहा है.
जशपुर से बिलासपुर, रायपुर के लिए जाने वाली बसों में पर्याप्त मुसाफिर नहीं मिलने से इनका चलना मुश्किल हो गया है. बस संचालक यात्रियों को सुरक्षा का पूरा भरोसा देने, सोशलडिस्टेंस का पालन करने के साथ सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था करने का दावा भी कर रहें हैं, बावजूद इसके सवारी नहीं मिलने की वजह से बसें खड़ी हैं.
सरकार दो महीने का माफ की थी टैक्स
बता दें कि प्रदेश सरकार ने यात्री बसों को संचालन की अनुमति दे दी थी, लेकिन टैक्स माफी, किराए में बढ़ोतरी, डीजल के वैट में 50 फीसदी की कटौती सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर बस आपरेटर संघ के हड़ताल में चले जाने से बसों के पहिए थमे हुए थे. संघ और परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों के बीच हुई चर्चा के बाद सरकार दो महीने का टैक्स माफ की.
30 प्रतिशत किराया बढ़ोतरी पर बनी थी सहमति
प्रदेश सरकार किराए में 30 प्रतिशत का इजाफा करने का प्रस्ताव तैयार करने पर राजी हो गई थी. इसके अलावा बसों का संचालन शुरू हुआ, लेकिन जिले वासियों को उम्मीद थी कि तकरीबन 5 महीने के लंबे अंतराल के बाद बसों का संचालन शुरू होगा. अब उम्मीद के विपरीत शहर के आदर्श बस स्टैंड में सन्नाटा पसरा है.
कोरोना से बचाव के पूरे इंतेजाम
बस कर्मचारी नसीम खान ने बताया कि बस संचालकों ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. बसों में सैनिटाइज की भी व्यवस्था कर दी गई है. भोला प्रधान ने बताया कि बस के प्रवेश से पहले थर्मोमीटर से तापमान की जांच की जाएगी. साथ ही हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करना आवश्यक होगा. उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों को मास्क भी दिया जाएगा, लेकिन इसके बावजूद भी बसों में सवारी नहीं आ रहे हैं.
बिलासपुर और रायपुर रवाना होने वाली बसों की बुकिंग को पर्याप्त यात्रियों के अभाव में रद्द करना पड़ा. वहीं नगर पालिका परिषद के अधिकारियों का कहना है कि नगर पालिका बस स्टैंड की सफाई और सैनिटाइज के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह प्रक्रिया लगातार किया जा रहा है.