जशपुर: बगीचा थाना क्षेत्र में निजी बस के ड्राइवर के अपहरण का मामला सामने आया है. घटना प्रेम संबंध से जुड़ा हुआ है. त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद प्रेमिका के पति ने 6 से 7 लोगों के साथ मिलकर बस चालक का अपरहण कर लिया था. अपहरण कर उसे रायगढ़ जिले के लैलूंगा ले गए थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस ड्राइवर को रिहा करवा लिया है.
बगीचा थाना प्रभारी एस आर भगत ने बताया कि कल रात अपहरण की सूचना मिली थी. अंबिकापुर से जशपुर जाने वाली एक निजी बस के चालक को कुछ लोगों ने ग्राम सरबकोम्बो से अपहरण कर लिया है. सूचना के बाद पुलिस हरकत में आ गई.
तीन लोगों से रविंद्र का संबंध
पुलिस ने बताया कि बस चालक का अपहरण हुआ था. बस चालक का तीन लोगों से संबंध था. बस चालक रविंद्र लकड़ा ग्राम खड़गांव, सीतापुर का रहने वाला है. रविंद्र की शादी भी हो चुकी है. लेकिन उसके दो अन्य अलग-अलग महिलाओं से भी प्रेम संबंध थे. उसकी दूसरी प्रेमिका के पति और उसके कुछ साथियों ने रविंद्र लकड़ा का अपहरण किया था.
Kondagaon crime news: केशकाल में 4 साल की बच्ची का अपहरण करने के बाद रेप की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
प्रेमिका के बच्चे को अपना बच्चा बताता था रविंद्र
पुलिस ने बताया कि लैलूंगा क्षेत्र की रहने वाली एक महिला का विवाह 2015 में ललित टोप्पो से हुआ था. जिसके बाद 2017 में रविंद्र लकड़ा से उसका संबंध स्थापित हुआ. इसके बाद उसने एक बच्चे को जन्म दिया. इस बच्चे को लेकर अक्सर दोनों में विवाद हुआ करता था. रविंद्र लकड़ा उस बच्चे को अपना बताता था. लेकिन प्रेमिका उस बच्चे को ललित टोप्पो यानी अपने पति का बताती थी. जिसे लेकर रविंद्र लाकड़ा और उसकी प्रेमिका में विवाद होता था. उसके पति ललित टोप्पो को भी यह बात पता चल गई थी. जिसे लेकर अक्सर विवाद हुआ करता था.
अपहरण कर लैलूंगा में मारपीट
विवाद से परेशान ललित टोप्पो अपने 6 अन्य साथियों के साथ ग्राम सरबकोम्बो में आकर अपने पहचान वालों के यहां ठहरा था. अंबिकापुर से जशपुर के बीच बस चला रहे रविंद्र लकड़ा जैसे ही ग्राम सरबकोम्बो में बस खड़ा किया. उसे ललित लकड़ा और उसके साथियों ने गाड़ी में जबरन बैठा लिया. ड्राइवर को रायगढ़ जिले के लैलूंगा क्षेत्र के ग्राम सिल्कीनारा ले गए. वहां उसके साथ जमकर मारपीट की गई.
ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला
पुलिस को सूचना मिलते ही लैलूंगा पुलिस से संपर्क साधा गया. ड्राइवर को छुड़ाने की मुहिम शुरू हुई. ड्राइवर को छुड़ाने गए लैलूंगा के पुलिसकर्मियों पर सिरकीनारा के ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिसमें दो आरक्षक को कुछ चोटें भी आई है. जिसके बाद पुलिस ने एक बड़ी टीम बनाकर आरोपियों को पकड़ा है.
मानव तस्करी मामले में 4 गिरफ्तार, जशपुर की नाबालिग उत्तर प्रदेश से बरामद
पीड़ित को लाया गया बगीचा थाना
बगीचा पुलिस पीड़ित रविंद्र लकड़ा को लैलूंगा से बगीचा थाना लेकर आई. मामले को लेकर उससे पूछताछ हुई. उसकी शिकायत पर मामला दर्ज किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ लैलूंगा थाने में पुलिस से मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई के बाद उन्हें अपहरण के मामले में बगीचा लाया जाएगा. उन्होंने बताया कि मामले में ललित टोप्पो सहित अन्य आरोपी शामिल हैं.