जशपुर: जशपुर में दशहरे की रात एक ही परिवार के तीन लोगों की धारदार हथियार से मार कर निर्मम हत्या कर दी गई है. मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवीडंडगांव के ग्राम कदमटोली का है. घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है. पुलिस के साथ फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी पहुंची है. इस ट्रिपल मर्डर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और एसडीओपी राजेन्द्र सिंह परिहार मौके पर पहुंचे हैं.
अज्ञात आरोपियों ने ट्रिपल मर्डर की वारदात को दिया अंजाम: सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवीडंडगांव के ग्राम कदमटोली में अज्ञात आरोपियों ने ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपियों ने घर में घुस कर माता पिता और बेटी की हत्या कर दी है. मरने वालों में मृतक अर्जुन तेंदुआ 43 साल, फिरनी तेंदुआ 36 साल और संजना तेंदुआ 19 साल है. बताया जा रहा है तीनों रात में लगभग साढ़े आठ बजे के आसपास खाना खाकर सो गए थे, जिसके बाद ही इस बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है.
यह भी पढ़ें: दूसरे से प्रेम संबंध के संदेह में प्रेमी ने की स्वास्थ्य कार्यकर्ता देवकी की हत्या
जमीन विवाद में हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी: गुरुवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. लोगों ने देखा कि एक ही कमरे में धारदार हथियार से 43 वर्षीय अर्जुन, उसकी 36 वर्षीय पत्नी फिरनी और 19 वर्षीय बेटी संजना की हत्या कर दी गई है. पूरे मामले को लोग जमीन विवाद से जोड़कर देख रहे हैं. पुलिस को मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जादू टोने के शक में भी हत्या किए जाने की बातें सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाते हुए आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
हर पहलु पर पुलिस जांच जारी, जल्द होगा मामले का खुलासा: जशपुर पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर ने बताया कि "हत्या के उक्त मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पहली नजर में मामला आपसी विवाद का प्रतीत होता है. जमीन विवाद के साथ जादू टोने के शक में भी हत्या किए जाने की बातें सामने आ रही हैं. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है. हर पहलु पर पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा. आरोपियों की पतासाजी की जा रही है."