ETV Bharat / state

जशपुर में जमीन के लालच में बहन की हत्या करने वाला भाई पहुंचा जेल

murder over land dispute in Jashpur: जशपुर में जमीन विवाद को लेकर बहन की हत्या करने वाले भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

author img

By

Published : Apr 4, 2022, 11:45 AM IST

Updated : Apr 4, 2022, 12:36 PM IST

Sister killer brother arrested in Jashpur
जशपुर में बहन का हत्यारा भाई गिरफ्तार

जशपुर: बहन की हत्या करने के मामले में सगे भाई को जशपुर जिले की बागबहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जमीन के लालच में आकर सगे भाई ने ही अपनी बहन की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. बहन ने पिता से जमीन में हिस्सा मांगा था. गुस्से में आकर भाई ने चाकू से उस पर हमला कर दिया. अस्पताल ले जाने के दौरान गंभीर रूप से घायल बहन की मौत हो गई थी.

जशपुर में जमीन विवाद को लेकर हत्या: पुलिस के मुताबिक चिकनीपानी के सरपंच प्रार्थी रामप्रसाद बघेल ने 3 अप्रैल को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि '2 अप्रैल की रात लगभग 10 बजे गांव का नरेन्द्र नाग, उसकी बहन मृतका अंजना नाग और पिता तीनों घर में शराब पी रहे थे. शराब पीने के दौरान अंजना नाग अपने भाई नरेन्द्र से बोली कि शराब पीकर मेरे पिता से झगड़ा करते हो और मैं बुजुर्ग पिता की सेवा कर रही हूं, मुझे मेरे पिता के जमीन का हिस्सा चाहिये. इतना कहने पर भाई-बहन में विवाद शुरू हो गया और बात बढ़ गई. इसी दौरान भाई नरेन्द्र नाग गुस्से में आ गया और घर में रखे चाकू से अपनी बहन पर हमला कर दिया. नरेंद्र के हमले से अंजना नाग बेहोश होकर जमीन पर गिर गई. घायल अंजना को परिजन पत्थलगांव अस्पताल ले जाने लगे. रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी फरार चल रहा था.

रायगढ़ में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार



जशपुर में बहन का हत्यारा भाई गिरफ्तार: परिजनों की शिकायत के बाद जशपुर पुलिस ने आरोपी भाई नरेन्द्र नाग के खिलाफ धारा 302 हत्या का मामला दर्ज कर लिया. आरोपी की तलाश शुरू कर दी. मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी नरेन्द्र नाग अपने गांव लोदाम में है. पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

जशपुर: बहन की हत्या करने के मामले में सगे भाई को जशपुर जिले की बागबहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जमीन के लालच में आकर सगे भाई ने ही अपनी बहन की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. बहन ने पिता से जमीन में हिस्सा मांगा था. गुस्से में आकर भाई ने चाकू से उस पर हमला कर दिया. अस्पताल ले जाने के दौरान गंभीर रूप से घायल बहन की मौत हो गई थी.

जशपुर में जमीन विवाद को लेकर हत्या: पुलिस के मुताबिक चिकनीपानी के सरपंच प्रार्थी रामप्रसाद बघेल ने 3 अप्रैल को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि '2 अप्रैल की रात लगभग 10 बजे गांव का नरेन्द्र नाग, उसकी बहन मृतका अंजना नाग और पिता तीनों घर में शराब पी रहे थे. शराब पीने के दौरान अंजना नाग अपने भाई नरेन्द्र से बोली कि शराब पीकर मेरे पिता से झगड़ा करते हो और मैं बुजुर्ग पिता की सेवा कर रही हूं, मुझे मेरे पिता के जमीन का हिस्सा चाहिये. इतना कहने पर भाई-बहन में विवाद शुरू हो गया और बात बढ़ गई. इसी दौरान भाई नरेन्द्र नाग गुस्से में आ गया और घर में रखे चाकू से अपनी बहन पर हमला कर दिया. नरेंद्र के हमले से अंजना नाग बेहोश होकर जमीन पर गिर गई. घायल अंजना को परिजन पत्थलगांव अस्पताल ले जाने लगे. रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी फरार चल रहा था.

रायगढ़ में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार



जशपुर में बहन का हत्यारा भाई गिरफ्तार: परिजनों की शिकायत के बाद जशपुर पुलिस ने आरोपी भाई नरेन्द्र नाग के खिलाफ धारा 302 हत्या का मामला दर्ज कर लिया. आरोपी की तलाश शुरू कर दी. मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी नरेन्द्र नाग अपने गांव लोदाम में है. पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Apr 4, 2022, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.