जशपुर : जिले में धान खरीदी के मुद्दे को लेकर किसानों के साथ मिलकर बीजेपी प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने जा रही है. 22 जनवरी को बीजेपी किसानों के साथ मिलकर धरना करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करेगी.
रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सांसद गोमती साय ने बताया कि विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में कांग्रेस ने किसानों से 28 सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों से धान का खरीदने का वादा किया था. लेकिन सत्ता में आने के दो साल बाद भी कांग्रेस 18 सौ 50 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीद कर रही है. इतना ही नहीं राजीव गांधी न्याय योजना के नाम से किसानों को जो बोनस सरकार द्वारा दिया जा रहा है उसकी चौथी किस्त का भुगतान भी अब तक नहीं किया गया है.
![BJP will encircle the collectorate on 22 January](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-jsp-02-bjp-rtu-cg10014_20012021191742_2001f_1611150462_1099.jpg)
पढ़ें : छत्तीसगढ़ में 'नड्डा' और 'पप्पू' पर गरमाई सियासत
जेल भरो आंदोलन
बीजेपी के बिलासपुर संगठन प्रभारी कृष्ण कुमार राय ने कहा कि किसानों की समस्याओं पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए 13 जनवरी को विधानसभा स्तर पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया था. प्रदेश भर में मिले इस कार्यक्रम को व्यापक समर्थन के बावजूद प्रदेश सरकार की नींद नहीं टूटी है. 22 जनवरी को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन के साथ कलेक्टर कार्यालय का घेराव और जेल भरने का निर्णय लिया गया है.