जशपुर: भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को कांग्रेस पर किसान विरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाते हुए बस स्टैंड पर धरना-प्रदर्शन किया. भाजपा नेताओं ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ प्रदेश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों को गुमराह करने का काम कर रही है. भाजपा नेताओं ने पहाड़ी कोरवा युवती की हत्या के मामले पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया.
भाजपा के नेताओं ने धरना देकर कांग्रेस सरकार पर किसानों को धोखा देने का आरोप लगाया. छग खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार राय ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों के साथ बेरोजगार और सरकारी कर्मचारियों के साथ भी छलावा किया है. 2500 रूपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने का वायदा करने वाली कांग्रेस अब तक अन्नदाताओं को उनकी फसल की कीमत देने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि 15 साल के शासन काल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 1 नवबंर से धान खरीदी शुरू की थी, लेकिन कांग्रेस की सरकार अब तक धान खरीदी की कार्य योजना को अंतिम रूप नहीं दे पाई है. जबकि केन्द्र सरकार ने अपने हिस्से की राशि राज्य सरकार को भुगतान कर चुकी है.
किसानों को धोखा दिया है
बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश नंदे ने सीधे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि हाथ में गंगाजल लेकर किसानों को 2500 रूपये प्रति क्विंटल धान की कीमत, बोनस की राशि देने का वादा करने वालों ने किसानों को धोखा दिया है. बिना सही जानकारी के देश भर में झूठ और भ्रम फैला कर जनता को गुमराह करने में लगे हुए हैं.
भाजपा ने न्याय के लिए उठाई आवाज
प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेताओं ने जशपुर के सन्ना क्षेत्र में पहाड़ी कोरवा युवती से दुष्कर्म और संदिग्ध मौत के मामले में भी कांग्रेस सरकार और पुलिस प्रशासन पर जांच में गड़बड़ी के आरोप लगाए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस मुद्दे को दबाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन भाजपा की ओर से पहाड़ी कोरवा परिवार को न्याय दिलाने के लिए उठाई गई आवाज के बाद मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. ऐसी जानकारी उन्हें मिली है.