जशपुर: केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के आठ साल पूरे (Narendra Modi government completes eight years) होने पर छत्तीसगढ़ के भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि," बीते 8 साल में देश ने विकास का ऐतिहासिक सफर तय किया है. आयुष्मान भारत योजना, पीएम आवास योजना, भारतमाला योजना जैसी केन्द्र सरकार की योजनाओं ने देश को विकास की राह में तेजी से आगे बढ़ाया (BJP President Vishnudev Sai target on Baghel government) है."
मोदी है तो मुमकिन है का गूंज रहा नारा: भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा, "केन्द्र सरकार ने तीन तलाक, सामान्य वर्ग के गरीब तबके को आरक्षण, धारा 370 का समापन जैसे कई ऐसे निर्णय लिए जिसकी कल्पना भी पहले नहीं की जा सकती थी. मोदी के नेतृत्व क्षमता का लोहा तो पूरा विश्व मान रहा है. कोरोना संकट के दौरान भारत ने तीन वैक्सीन विकसीत किए. देश के 2 सौ करोड़ लोगों को निःशुल्क कोरोनारोधी टीका लगवाया. साथ ही विश्व के जरूरतमंद देशों को भी इसकी आपूर्ति की. यही कारण है कि देश के साथ विदेशों में भी मोदी है तो मुमकिन है का नारा गूंज रहा है."
यह भी पढ़ें: कांकेर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने दिया बड़ा बयान
कांग्रेस पर साधा निशाना: प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने इस दौरान प्रदेश की छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, "जलन और दुर्भावना के कारण कांग्रेस केन्द्रीय योजनाओं को प्रदेश में लागू ही नहीं करने देती. किसी भी प्रदेश की यह पहली सरकार होगी, जिसने गरीबों का घर छीन लिया. केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन का भी प्रदेश में कबाड़ हुआ पड़ा हुआ है. केन्द्र सरकार ने इसके लिए प्रदेश सरकार को 33 सौ करोड़ रूपए का बजट दिया है. धान खरीदी के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य केन्द्र सरकार उपलब्ध करा रही है.राज्य सरकार को किसानों को सिर्फ बोनस का भुगतान देना है लेकिन इसे भी भूपेश सरकार किसानों को बोनस भी समय से नहीं दे पा रही है."