ETV Bharat / state

पत्थलगांव मामले के विरोध में भाजपा नहीं कर पाई सीएम बघेल का पुतला दहन - पुलिस

जशपुर(Jashpur) जिले के पत्थलगांव सड़क हादसे (Pathalgaon road accident) का विरोध कर रहे भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं ने सीएम बघेल (CM Baghel) का पुतला दहन करने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस ने भाजपाईयों (BJP) से सीएम का पुतला छीन लिया. इस बीच भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस (Police) के बीच हल्की झड़प भी हुई.

पत्थलगांव मामले के विरोध
पत्थलगांव मामले के विरोध
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 4:50 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 7:45 PM IST

जशपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर (Jashpur) जिले के पत्थलगांव सड़क हादसे (Pathalgaon road accident) के विरोध में भाजपा (BJP) के नेता और कार्यकर्ताओं ने जशपुर सहित पत्थलगांव में सीएम बघेल (CM Baghel) का पुतला दहन करने की कोशिश की. हालांकि पुलिस की तगड़ी व्यवस्था के कारण भाजपा (BJP) सीएम बघेल का पुतला दहन नहीं कर पाई. बताया जा रहा है कि, विरोध के दौरान सीएम के पुतला दहन से पहले ही पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं से सीएम का पुतला छीन लिया. इस बीच भाजपा नेताओं और पुलिस (Police) के बीच झूमा झटकी भी हुई.

सीएम बघेल का पुतला दहन

दुर्गा विसर्जन के दौरान हुआ हादसा

दरअसल, जशपुर जिले के पत्थलगांव में शुक्रवार को दुर्गा विसर्जन के लिए निकली झांकी में गांजे से भरी एक एसयूवी कार अनियंत्रित होकर लोगों को कुचलते हुए निकल गई थी. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. वहीं 16 लोग घायल हो गए थे. जिसके बाद से ही जिले में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ था. वहीं, पत्थलगांव शहर में लोगों ने चक्का जाम भी कर दिया था. बीते 2 दिनों से पत्थलगांव में भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता लगातार आंदोलन कर रहे थे. साथ ही पीड़ित के परिजनों को एक करोड़ मुआवजा एवं घायलों को 25-25 लाख का मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.

दशहरा झांकी हादसे के बाद पत्थलगांव में भारी सुरक्षा बल तैनात

मुआवजे पर राजनीति जारी

इधर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना के तुरंत बाद ही पीड़ित परिजनों को 50 लाख के मुआवजा की घोषणा कर दी थी. साथ ही घायलों का इलाज सरकार की ओर से करवाया जा रहा है. वहीं, घटना को अंजाम देकर भाग रहे कार को ग्रामीणों ने पकड़ कर आरोपियों की जमकर पिटाई भी की थी. जिसके बाद उग्र भीड़ ने गाड़ी को आग के हवाले कर दिया था. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दोनों ही आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, जो कि उड़ीसा से मध्य प्रदेश गांजा ले जा रहे थे.

पुलिस ने भाजपाईयों से छीना सीएम का पुतला

वहीं, घटना के विरोध में जशपुर शहर के बस स्टैंड में और पत्थलगांव में भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन करने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस से उनकी झड़प भी हुई. पुलिस ने भाजपाईयों के हाथ से सीएम बघेल का पुतला छीन लिया. जिसके बाद पुतला दहन असफल रहा. इस बीच भाजपा नेताओं ने नारेबाजी की.

भाजपा नेता ने बघेल सरकार पर साधा निशाना

वहीं, भाजपा नेता नितिन राय ने प्रदेश की भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने आरोपियों के साथ गांजा तस्करी करने वालों की भी जांच कराने की मांग की. इसके साथ ही पीड़ित को एक करोड़ का मुआवजा देने की बात नहीं कही. वहीं, भाजपा नेता ओम प्रकाश सिन्हा ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी न्यायिक जांच की मांग की है.

पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था

बरहाल पुलिस की चाक-चौबंद एवं तगड़ी व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री के पुतला दहन का कार्यक्रम का सफल माना जा सकता है भाजपा नेता पुतला दहन का प्रयास कर रहे थे लेकिन पुलिस बल ने मुख्यमंत्री के पुतले को छीन लिया आग नहीं लगाने दी इसके बाद भाजपा के नेताओं ने जमकर नारेबाजी की और सरकार पर आरोप लगाए।

जशपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर (Jashpur) जिले के पत्थलगांव सड़क हादसे (Pathalgaon road accident) के विरोध में भाजपा (BJP) के नेता और कार्यकर्ताओं ने जशपुर सहित पत्थलगांव में सीएम बघेल (CM Baghel) का पुतला दहन करने की कोशिश की. हालांकि पुलिस की तगड़ी व्यवस्था के कारण भाजपा (BJP) सीएम बघेल का पुतला दहन नहीं कर पाई. बताया जा रहा है कि, विरोध के दौरान सीएम के पुतला दहन से पहले ही पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं से सीएम का पुतला छीन लिया. इस बीच भाजपा नेताओं और पुलिस (Police) के बीच झूमा झटकी भी हुई.

सीएम बघेल का पुतला दहन

दुर्गा विसर्जन के दौरान हुआ हादसा

दरअसल, जशपुर जिले के पत्थलगांव में शुक्रवार को दुर्गा विसर्जन के लिए निकली झांकी में गांजे से भरी एक एसयूवी कार अनियंत्रित होकर लोगों को कुचलते हुए निकल गई थी. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. वहीं 16 लोग घायल हो गए थे. जिसके बाद से ही जिले में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ था. वहीं, पत्थलगांव शहर में लोगों ने चक्का जाम भी कर दिया था. बीते 2 दिनों से पत्थलगांव में भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता लगातार आंदोलन कर रहे थे. साथ ही पीड़ित के परिजनों को एक करोड़ मुआवजा एवं घायलों को 25-25 लाख का मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.

दशहरा झांकी हादसे के बाद पत्थलगांव में भारी सुरक्षा बल तैनात

मुआवजे पर राजनीति जारी

इधर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना के तुरंत बाद ही पीड़ित परिजनों को 50 लाख के मुआवजा की घोषणा कर दी थी. साथ ही घायलों का इलाज सरकार की ओर से करवाया जा रहा है. वहीं, घटना को अंजाम देकर भाग रहे कार को ग्रामीणों ने पकड़ कर आरोपियों की जमकर पिटाई भी की थी. जिसके बाद उग्र भीड़ ने गाड़ी को आग के हवाले कर दिया था. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दोनों ही आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, जो कि उड़ीसा से मध्य प्रदेश गांजा ले जा रहे थे.

पुलिस ने भाजपाईयों से छीना सीएम का पुतला

वहीं, घटना के विरोध में जशपुर शहर के बस स्टैंड में और पत्थलगांव में भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन करने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस से उनकी झड़प भी हुई. पुलिस ने भाजपाईयों के हाथ से सीएम बघेल का पुतला छीन लिया. जिसके बाद पुतला दहन असफल रहा. इस बीच भाजपा नेताओं ने नारेबाजी की.

भाजपा नेता ने बघेल सरकार पर साधा निशाना

वहीं, भाजपा नेता नितिन राय ने प्रदेश की भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने आरोपियों के साथ गांजा तस्करी करने वालों की भी जांच कराने की मांग की. इसके साथ ही पीड़ित को एक करोड़ का मुआवजा देने की बात नहीं कही. वहीं, भाजपा नेता ओम प्रकाश सिन्हा ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी न्यायिक जांच की मांग की है.

पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था

बरहाल पुलिस की चाक-चौबंद एवं तगड़ी व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री के पुतला दहन का कार्यक्रम का सफल माना जा सकता है भाजपा नेता पुतला दहन का प्रयास कर रहे थे लेकिन पुलिस बल ने मुख्यमंत्री के पुतले को छीन लिया आग नहीं लगाने दी इसके बाद भाजपा के नेताओं ने जमकर नारेबाजी की और सरकार पर आरोप लगाए।

Last Updated : Oct 17, 2021, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.