ETV Bharat / state

जशपुर : 5 नगरीय निकायों में से 3 पर बीजेपी का कब्जा - जशपुर

नगर पालिका जशपुर सहित 2 पंचायतों में बीजेपी ने जीत दर्ज की है.

BJP captured 3 out of 5 urban bodies in jashpur
बीजेपी का कब्जा
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 9:48 PM IST

Updated : Dec 24, 2019, 11:20 PM IST

जशपुर : जिले के 5 निकाय चुनाव के परिणाम आ गए हैं, जहां नगर पालिका जशपुर सहित 2 पंचायतों में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस के खाते में 2 पंचायत आईं हैं.

बीजेपी का कब्जा

जशपुर नगर पालिका

  • बीजेपी - 16
  • कांग्रेस - 1
  • अन्य - 3

पत्थलगांव नगर पंचायत

  • बीजेपी - 9
  • कांग्रेस - 5
  • अन्य - 1

कोतबा नगर पंचायत

  • कांग्रेस -11
  • बीजेपी - 4

कुनकुरी नगर पंचायत

  • कांग्रेस - 8
  • बीजेपी - 7

बगीचा नगर पंचायत

  • बीजेपी -7
  • कांग्रेस - 3
  • अन्य - 5

जशपुर : जिले के 5 निकाय चुनाव के परिणाम आ गए हैं, जहां नगर पालिका जशपुर सहित 2 पंचायतों में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस के खाते में 2 पंचायत आईं हैं.

बीजेपी का कब्जा

जशपुर नगर पालिका

  • बीजेपी - 16
  • कांग्रेस - 1
  • अन्य - 3

पत्थलगांव नगर पंचायत

  • बीजेपी - 9
  • कांग्रेस - 5
  • अन्य - 1

कोतबा नगर पंचायत

  • कांग्रेस -11
  • बीजेपी - 4

कुनकुरी नगर पंचायत

  • कांग्रेस - 8
  • बीजेपी - 7

बगीचा नगर पंचायत

  • बीजेपी -7
  • कांग्रेस - 3
  • अन्य - 5
Intro:जशपुर जिले की पाँच नगरीय निकायों में से एक नगर पालिका सहित 2 नगर पंचायत में बीजेपी ने तो कांग्रेस ने दो नगर पंचायतों में जीत हासिल की है, तो वहीँ सब से करारी हार जशपुर नगर पालिका से कांग्रेस को मिली है। जशपुर नगर पालिका में भाजपा के 16 निर्दलीय 3 तो काँग्रेस के सिर्फ 1 पार्षद ने जीत हासिल की है। नगरीय निकाय में काँग्रेस की हार के बाद भाजपा ने इसे जनता का प्रदेश सरकार के खिलाफ गुस्सा बताया है तो वहीं काँग्रेस अभी भी अपनी जीत मान रही है।काँग्रेस का कहना है कि हम तीन नगरीय निकायों में अपनी सरकार बनाएंगे।

Body:आज नगरीय निकाय चुनावों के नतीजे आते ही जशपुर जिले में एक बार फिर भाजपा ने अपने वापसी की है, पिछले नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा के अभेद गढ़ माने जाने वाले जशपुर नगर पालिका में जीत हासिल की थी लेकिन इस बार 20 वार्ड में महज 1 सीट ही हासिल हुई है वहीं पत्थलगांव और बगीचा भी कांग्रेस के कब्जे में थी लेकिन यहाँ भी भाजपा के जीत दर्ज की है, कांग्रेस को कुनकुरी और कोतबा बेहद नजदीकी मुकाबलों में जीत हासिल हुई है, जो कि आने वाले समय में जशपुर में कांग्रेस के लिए खतरे की घण्टी बजा दी है,, लेकिन इधर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल का कहना है कि जिले में कांग्रेस ने काफी बेहतर किया है, और कुनकुरी, कोतबा और बगीचा में सरकार बनाने की बात कह रहे हैं।


Conclusion:वहीँ जीत के बाद भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि भाजपा की जीत पूरे क्षेत्र जनता की जीत है, और यह जीत बताती है कि कांग्रेस के झूठे वादों को जनता 1 साल में ही समझ गयी है,, और आने वाले चुनाव में कांग्रेस को जनता सबक सिखाएगी।


जशपुर जिले के नगरीय निकाय परिणाम

नगर पालिका जशपुर

1.बीजेपी- 16
2. कांग्रेस -01
3. अन्य - 03


2.पत्थलगांव नगर पंचायत

1.बीजेपी- 09
2.कांग्रेस -05
3.अन्य- 01


3.कोतबा नगर पंचायत
1.कांग्रेस ---11
2.बीजेपी ---04


4 कुनकुरी नगर पंचायत
1.कांग्रेस ---08
2.बीजेपी --07


5.बगीचा नगर पंचायत

1.बीजेपी--- 07
2.कांग्रेस-- 03
3.अन्य --05


बाइट - पवन अग्रवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जशपुर।
बाइट - प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष। एवं (जिला नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी)

तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुर
Last Updated : Dec 24, 2019, 11:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.