ETV Bharat / state

जशपुर: साईबेरिया से आए मेहमानों के लिए बनाया जाएगा पक्षी विहार

author img

By

Published : Feb 4, 2020, 7:55 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 8:23 PM IST

नीमगांव जलाशय में साईबेरिया के प्रवासी पक्षियों की कम होती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने यहां पक्षी विहार बनाने की योजना तैयार की है. जहां इन प्रवासी पक्षियों को सुरक्षित रखने और उनके अनुकूल माहौल तैयार करने की रूपरेखा तैयार की जा रही है.

Bird sanctuary to be built in Neemgaon reservoir of Jashpur
साईबेरिया से आए प्रवासी पक्षी

जशपुर: हर साल नीमगांव जलाशय में साईबेरिया के प्रवासी पक्षियों का आगमन होता था. लेकिन बीते कुछ साल में इन प्रवासी पक्षियों के लगातार शिकार होने की वजह से नीमगांव जलाशय में धीरे-धीरे पक्षियों की संख्या कम होती जा रही है. इसे देखते हुए अब जिला प्रशासन ने नीमगांव जलाशय को पक्षी विहार के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है. यहां पक्षियों के अनुकूल माहौल तैयार किया जाएगा और उनके रहने-खाने के लिए पर्याप्त इंतजाम कर उनके लिए बसेरा बनाया जाएगा.

साईबेरिया से आए पक्षियों की सुरक्षा के लिए बनेगा पक्षी विहार

जशपुर जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर झारखंड सीमा पर स्थित नीमगांव जलाशय में हर साल प्रवासी पक्षियों का आगमन होता था. यहां पहले 12 प्रजाति के साइबेरियन पक्षी सैकड़ों की संख्या में पहुंचते थे. जो दो तीन महीनों का समय बिताकर वापस लौट जाया करते थे, लेकिन बढ़ते शिकार की वजह से अब पांच प्रजाति के पक्षी यहां पहुंचते हैं. इन पक्षियों को देखने बड़ी संख्या में सैलानी भी नीमगांव जलाशय पहुंचते थे.

Bird sanctuary to be built in Neemgaon reservoir of Jashpur
साईबेरिया से आए मेहमान

पक्षियों का शिकार करने पर तीन साल की कैद

बीते कुछ सालों में इन पक्षियों का शिकार लगातार बढ़ गया, इसकी वजह से यहां आने वाले प्रवासी पक्षियों की संख्या में कमी आ रही है. इस साल पिछले साल की तुलना में यहां कम पक्षी पहुंचे हैं. इससे प्रशासन को चिंता सताने लगी है. इसकी वजह से प्रशासन ने यहां सख्ती बरतते हुए पक्षियों का शिकार रोकने के लिए इनके शिकार करने पर तीन साल कैद की सजा का प्रवधान बनाकर बोर्ड भी लगा दिया है.

Bird sanctuary to be built in Neemgaon reservoir of Jashpur
साईबेरिया से आए मेहमान

पढ़ें- लचकेरा गांव में 'देवदूत' पक्षियों का डेरा, अच्छी बारिश और फसल का देते हैं संकेत

पक्षी विहार बनाने की रूप रेखा तैयार

पक्षियों के अनुकूल माहौल तैयार करने के लिए प्रशासन अब इस जगह को पक्षी विहार बनाने की तैयारी कर रहा है. डैम में पक्षियों के बैठने के लिए छोटे-छोटे टापू बनाए जाएंगे, इसके साथ ही डैम के चारों ओर पक्षियों के अनुकूल फसल लगाने की योजना है. यहां पर पक्षियों के अनुसार उन्हें सही माहौल देने के लिए रहने, खाने-पीने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे. जिससे यहां प्रवासी पक्षियों के साथ-साथ अन्य पक्षियों का जमावड़ा भी रहेगा.

Bird sanctuary to be built in Neemgaon reservoir of Jashpur
साईबेरिया से आए मेहमान

जशपुर: हर साल नीमगांव जलाशय में साईबेरिया के प्रवासी पक्षियों का आगमन होता था. लेकिन बीते कुछ साल में इन प्रवासी पक्षियों के लगातार शिकार होने की वजह से नीमगांव जलाशय में धीरे-धीरे पक्षियों की संख्या कम होती जा रही है. इसे देखते हुए अब जिला प्रशासन ने नीमगांव जलाशय को पक्षी विहार के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है. यहां पक्षियों के अनुकूल माहौल तैयार किया जाएगा और उनके रहने-खाने के लिए पर्याप्त इंतजाम कर उनके लिए बसेरा बनाया जाएगा.

साईबेरिया से आए पक्षियों की सुरक्षा के लिए बनेगा पक्षी विहार

जशपुर जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर झारखंड सीमा पर स्थित नीमगांव जलाशय में हर साल प्रवासी पक्षियों का आगमन होता था. यहां पहले 12 प्रजाति के साइबेरियन पक्षी सैकड़ों की संख्या में पहुंचते थे. जो दो तीन महीनों का समय बिताकर वापस लौट जाया करते थे, लेकिन बढ़ते शिकार की वजह से अब पांच प्रजाति के पक्षी यहां पहुंचते हैं. इन पक्षियों को देखने बड़ी संख्या में सैलानी भी नीमगांव जलाशय पहुंचते थे.

Bird sanctuary to be built in Neemgaon reservoir of Jashpur
साईबेरिया से आए मेहमान

पक्षियों का शिकार करने पर तीन साल की कैद

बीते कुछ सालों में इन पक्षियों का शिकार लगातार बढ़ गया, इसकी वजह से यहां आने वाले प्रवासी पक्षियों की संख्या में कमी आ रही है. इस साल पिछले साल की तुलना में यहां कम पक्षी पहुंचे हैं. इससे प्रशासन को चिंता सताने लगी है. इसकी वजह से प्रशासन ने यहां सख्ती बरतते हुए पक्षियों का शिकार रोकने के लिए इनके शिकार करने पर तीन साल कैद की सजा का प्रवधान बनाकर बोर्ड भी लगा दिया है.

Bird sanctuary to be built in Neemgaon reservoir of Jashpur
साईबेरिया से आए मेहमान

पढ़ें- लचकेरा गांव में 'देवदूत' पक्षियों का डेरा, अच्छी बारिश और फसल का देते हैं संकेत

पक्षी विहार बनाने की रूप रेखा तैयार

पक्षियों के अनुकूल माहौल तैयार करने के लिए प्रशासन अब इस जगह को पक्षी विहार बनाने की तैयारी कर रहा है. डैम में पक्षियों के बैठने के लिए छोटे-छोटे टापू बनाए जाएंगे, इसके साथ ही डैम के चारों ओर पक्षियों के अनुकूल फसल लगाने की योजना है. यहां पर पक्षियों के अनुसार उन्हें सही माहौल देने के लिए रहने, खाने-पीने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे. जिससे यहां प्रवासी पक्षियों के साथ-साथ अन्य पक्षियों का जमावड़ा भी रहेगा.

Bird sanctuary to be built in Neemgaon reservoir of Jashpur
साईबेरिया से आए मेहमान
Intro:जशपुर के नीमगाँव जलाशय में हर साल साईबेरिया से प्रवासी पक्षियों का आगमन होता था लेकिन बीते कुछ सालों में इन प्रवासी पक्षियों के शिकार होने की वजह से यहाँ धीरे धीरे पक्षियों की सँख्या कम होती जा रही है। जिसे देखते हुए अब जिला प्रशासन ने नीमगाँव जलाशय को पक्षी विहार के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है।, जहाँ पक्षियों के अनुकूल माहौल तैयार किया जाएगा और उनके रहने और खाने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे


Body:जशपुर जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर पर झारखंड सीमा पर स्थित नीमगाँव जलाशय में हर साल प्रवासी पक्षियों का आगमन होता था।यहाँ पर पाँच प्रजातियों के साइबेरियन पक्षी सैकड़ो की संख्या में पहुंचते थे और दो तीन महीनों के समय बिताकर वापिस लौट जाया करते थे।इन पक्षियों को देखने बड़ी सँख्या में सैलानी भी यहाँ पहुंचते थे।लेकिन बीते कुछ सालों में इन पक्षियों का शिकार शुरू हो गया  जिसकी वजह से यहाँ आने वाले प्रवासी पक्षियों की सँख्या में कमी आ रही है। इस साल तीन दर्जन पक्षी ही यहाँ पर पहुँचे हैं।जिससे प्रशासन चिंतित है और प्रशासन ने यहाँ पर सख्ती बरतते हुए पक्षियों का शिकार करने वालो पर तीन साल का कारावास का बोर्ड भी लगा दिया है।


Conclusion:पक्षियों के अनुकूल माहौल तैयार करने के लिए प्रशासन ने अब इस क्षेत्र को पक्षी विहार के रूप में तैयार करने की योजना बनाई है। जहाँ पर डेम में पक्षीयो के बैठने के लिए छोटे छोटे टापू बनाए जाएंगे साथ ही डेम के चारों ओर पक्षियों के अनुकूल फ़सलदार पौधे लगाने की योजना है, यहाँ पर पक्षियों के अनुकूल माहौल तैयार किया जाएगा और उनके रहने और खाने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे जिससे यहां प्रवासी पक्षियों के साथ-साथ अन्य पक्षियों का जमावड़ा भी रहेगा।


बाईट 1- अश्विनी चौहान (स्थानीय निवासी)
बाइट 2- श्रीकृष्ण जाधव (डीएफओ जशपुर)
बाईट 2- निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर (कलेक्टर जशपुर)


तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुर


नोट DFO का नाम ही श्रीकृष्ण जाधव ही है श्री अलग से नही लगाया गया है।
Last Updated : Feb 4, 2020, 8:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.