ETV Bharat / state

TS Singh Deo Target ED: सोगरा आश्रम में गुरु से गुप्त चर्चा के बाद सिंहदेव का सीएम बघेल पर बड़ा बयान, ईडी पर लगाए गंभीर आरोप

TS Singh Deo Target ED डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने रविवार को जशपुर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की तरफ से छत्तीसगढ़ चुनाव में सीएम भूपेश बघेल के चेहरे पर इलेक्शन लड़ने की बात कही है. इसके अलावा सिंहदेव ने आम आदमी पार्टी और तीसरी मोर्चे की पार्टियों के चुनाव में हिस्सा लेने पर कहा कि वह सिर्फ वोट शेयर के लिए राज्य में चुनाव लड़ने आ रहे हैं. इस दौरे में सिंहदेव ने सोगरा आश्रम में गुरु संभव राम से डेढ़ घंटे तक बंद कमरे में चर्चा की. Bhupesh Baghel CM Face In CG Elections

TS Singh Deo Target ED
टिकट बंटवारे पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बयान
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 12:24 AM IST

Updated : Aug 7, 2023, 12:37 AM IST

ईडी कार्रवाई पर टीएस सिंहदेव का बयान

जशपुर: डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव रविवार को जशपुर दौरे पर थे. कांग्रेस पार्टी की तरफ से चुनावी रणनीति सहित कई मुद्दों पर टीएस सिंहदेव ने बयान दिया. जिसमें टिकट बंटवारे, सीएम फेस और तीसरे मोर्चे की बात शामिल है. इस दौरान टीएस सिंहदेव ने जशपुर में सड़कों की खराब स्थिति पर भी चिंता जाहिर की है. उन्होंने सड़कों की बदहाली पर हैरत जताई. इन सब परेशानियों के अलावा टीएस सिंहदेव ने जशपुरवासियों की सरगुजा संभाग में रहने की भावनाओं को सीएम तक पहुंचाने की बात कही.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से भूपेश बघेल होंगे कप्तान: डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सीएम फेस के तौर पर भूपेश बघेल रहेंगे. वो ही कांग्रेस के कप्तान होंगे. हम कलेक्टिव चेहरे पर लड़ेंगे.हमारे जो कप्तान हैं. वह भूपेश बघेल हैं"

टिकट बंटवारे पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बयान: टिकट बंटवारे और सर्वे पर टीएस सिंहदेव ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि"विधायकों को बदलने या चेहरा चेंज करने की बात नहीं है. हर चुनाव के पहले पार्टी सर्वे करती है. हम लोग अपनी नजर से देखते हैं. हम यह देखने की कोशिश करते हैं कि और क्या कारण है. 71 सीटें जिसमें हमने जीत दर्ज की है और 19 सीटें जिसमें हम नहीं है. उसका भी सर्वे करते हैं. जो सिटिंग एमएलए हैं उनका जायजा लेने के लिए सर्वे करते हैं."

"वोट विभाजन जागरुक मतदाता नहीं करेंगे. अपना मत खराब नहीं करेंगे. आम आदमी पार्टी वोट शेयर बनाने की मंशा रखती है. क्योंकि वह राष्ट्रीय पार्टी हैं."- टीएस सिंहदेव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

ईडी कार्रवाई पर टीएस सिंहदेव का बयान: टीएस सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ में ईडी कार्रवाई पर कहा कि"ईडी एक संवैधानिक और जांचकर्ता एजेंसी है. अगर वह निष्पक्षता से जांच करेगी तो कुछ नहीं होगा. ईडी के टॉप प्रशासनिक अधिकारी पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उनका जो तीसरा टर्म दिया गया है. वह गैर कानूनी और अनुचित है.ऐसे में भारत के हर नागरिक के मन में ईडी की निष्पक्षता को लेकर सवाल उठना स्वाभाविक है. ईडी अगर निष्पक्ष कार्रवाई करती है तो किसी को कोई परेशानी नहीं है"

Singhdeo Targets Central Government: टीएस सिंहदेव का केंद्र पर वार, बोले-'कोरबा में भूपेश भाई के नेतृत्व में पावर प्लांट बन रहा और दिल्ली वालों से मणिपुर नहीं संभल रहा'
Uproar In Deputy CM Meeting: बेमेतरा में 15वें वित्त की राशि को लेकर डिप्टी सीएम की बैठक में जिला पंचायत सदस्यों का हंगामा
Deputy CM TS Singhdeo In Janchoupal: डिप्टी सीएम के आगे बुजुर्ग हुआ आगबबूला, कलेक्टर और एसडीएम को सुनाई खरी खोटी !

सोगड़ा का टीएस सिंहदेव ने किया दौरा: टीएस सिंहदेव ने सोगरा आश्रम का दौरा किया. यहां उन्होंने मां काली और अघोरेश्वर भगवान राम के अस्थि कलश का दर्शन किया. उसके बाद अवधूत गुरूपद बाबा संभव राम से एकांत में मुलाकात की. करीब एक डेढ़ घंटे तक गुरुपद संभव राम और टीएस सिंहदेव के बीच बंद कमरे में चर्चा हुई. दोनों के बीच क्या चर्चा हुई. इस बात की जानकारी बाहर नहीं आ पाई.

सोगरा आश्रम में की पूजा
सोगरा आश्रम में की पूजा

ईडी कार्रवाई पर टीएस सिंहदेव का बयान

जशपुर: डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव रविवार को जशपुर दौरे पर थे. कांग्रेस पार्टी की तरफ से चुनावी रणनीति सहित कई मुद्दों पर टीएस सिंहदेव ने बयान दिया. जिसमें टिकट बंटवारे, सीएम फेस और तीसरे मोर्चे की बात शामिल है. इस दौरान टीएस सिंहदेव ने जशपुर में सड़कों की खराब स्थिति पर भी चिंता जाहिर की है. उन्होंने सड़कों की बदहाली पर हैरत जताई. इन सब परेशानियों के अलावा टीएस सिंहदेव ने जशपुरवासियों की सरगुजा संभाग में रहने की भावनाओं को सीएम तक पहुंचाने की बात कही.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से भूपेश बघेल होंगे कप्तान: डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सीएम फेस के तौर पर भूपेश बघेल रहेंगे. वो ही कांग्रेस के कप्तान होंगे. हम कलेक्टिव चेहरे पर लड़ेंगे.हमारे जो कप्तान हैं. वह भूपेश बघेल हैं"

टिकट बंटवारे पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बयान: टिकट बंटवारे और सर्वे पर टीएस सिंहदेव ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि"विधायकों को बदलने या चेहरा चेंज करने की बात नहीं है. हर चुनाव के पहले पार्टी सर्वे करती है. हम लोग अपनी नजर से देखते हैं. हम यह देखने की कोशिश करते हैं कि और क्या कारण है. 71 सीटें जिसमें हमने जीत दर्ज की है और 19 सीटें जिसमें हम नहीं है. उसका भी सर्वे करते हैं. जो सिटिंग एमएलए हैं उनका जायजा लेने के लिए सर्वे करते हैं."

"वोट विभाजन जागरुक मतदाता नहीं करेंगे. अपना मत खराब नहीं करेंगे. आम आदमी पार्टी वोट शेयर बनाने की मंशा रखती है. क्योंकि वह राष्ट्रीय पार्टी हैं."- टीएस सिंहदेव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

ईडी कार्रवाई पर टीएस सिंहदेव का बयान: टीएस सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ में ईडी कार्रवाई पर कहा कि"ईडी एक संवैधानिक और जांचकर्ता एजेंसी है. अगर वह निष्पक्षता से जांच करेगी तो कुछ नहीं होगा. ईडी के टॉप प्रशासनिक अधिकारी पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उनका जो तीसरा टर्म दिया गया है. वह गैर कानूनी और अनुचित है.ऐसे में भारत के हर नागरिक के मन में ईडी की निष्पक्षता को लेकर सवाल उठना स्वाभाविक है. ईडी अगर निष्पक्ष कार्रवाई करती है तो किसी को कोई परेशानी नहीं है"

Singhdeo Targets Central Government: टीएस सिंहदेव का केंद्र पर वार, बोले-'कोरबा में भूपेश भाई के नेतृत्व में पावर प्लांट बन रहा और दिल्ली वालों से मणिपुर नहीं संभल रहा'
Uproar In Deputy CM Meeting: बेमेतरा में 15वें वित्त की राशि को लेकर डिप्टी सीएम की बैठक में जिला पंचायत सदस्यों का हंगामा
Deputy CM TS Singhdeo In Janchoupal: डिप्टी सीएम के आगे बुजुर्ग हुआ आगबबूला, कलेक्टर और एसडीएम को सुनाई खरी खोटी !

सोगड़ा का टीएस सिंहदेव ने किया दौरा: टीएस सिंहदेव ने सोगरा आश्रम का दौरा किया. यहां उन्होंने मां काली और अघोरेश्वर भगवान राम के अस्थि कलश का दर्शन किया. उसके बाद अवधूत गुरूपद बाबा संभव राम से एकांत में मुलाकात की. करीब एक डेढ़ घंटे तक गुरुपद संभव राम और टीएस सिंहदेव के बीच बंद कमरे में चर्चा हुई. दोनों के बीच क्या चर्चा हुई. इस बात की जानकारी बाहर नहीं आ पाई.

सोगरा आश्रम में की पूजा
सोगरा आश्रम में की पूजा
Last Updated : Aug 7, 2023, 12:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.