जशपुर: बगीचा ब्लॉक के बीईओ ने गणित विषय को लेकर छात्रों के मन से भय को मिटाने का बीड़ा उठाया है. बीईओ मनीराम यादव बगीचा बलॉक के सरकारी स्कूलों में जाकर बच्चों को गणित पढ़ा रहे हैं.
बगीचा ब्लॉक के बीईओ मनीराम यादव बताते हैं, परीक्षा में छात्रों के मन में गणित को लेकर डर और कम अंक आने की परेशानी को दूर करने के लिए वे स्कूलों में जाकर बच्चों को गणित की बारीकियां समझा रहे हैं.
बच्चों को मिल रहा फायदा
बीईओ मनीराम यादव शनिवार और सोमवार को विकासखण्ड के किसी भी स्कूल में अचानक पहुंते हैं और वहां पर गणित की क्लास लेते हैं. बीईओ छात्र-छात्राओं को आसान तरीके से गणित के सूत्र समझाने की कोशिश करते हैं. इससे क्लास के बच्चों को भी फायदा मिल रहा है. साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं में जो गणित के प्रति डर है, वो समाप्त हो रहा है.