ETV Bharat / state

घर-घर रुपये पहुंचा रही बैंक सखी, ग्रामीणों को समय पर मिल रही पेंशन और मनरेगा भुगतान - बैंक सखी जशपुर

कुनकुरी विधानसभा के दुलदुला और कुनकुरी में बैंक सखी घर-घर जाकर पेंशन और मनरेगा मजदूरी का भुगतान कर रही हैं. इससे बैंक सखी से जुड़ी महिलाओं को रोजगार और जरूरतमंदों को रुपये समय पर भी मिल रहे हैं.

Bank sakhi jashpur
घर-घर रुपये पहुंचा रही बैंक सखी
author img

By

Published : May 10, 2021, 5:37 PM IST

Updated : May 10, 2021, 7:10 PM IST

जशपुर: बैंक सखी लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं को सहज बनाने, ग्रामीण क्षेत्रों में पेंशन और मनरेगा मजदूरी के भुगताम में अहम भूमिका निभा रही हैं. वे घर-घर जाकर लोगों को रुपये पहुंचा रही हैं. जिससे ग्रामीणों को समय पर पेंशन और मनरेगा का भुगतान हो रहा है. इसके साथ ही बैंक सखी से जुड़ी महिलाओं को भी रोजगार और जरूरतमंदों को रुपये समय पर मिल रहे हैं.

Bank sakhi jashpur
मनरेगा मजदूरी का भुगतान

कुनकुरी विधायक और संसदीय सचिव यूड मिंज ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं को सरल बनाने और महिला स्वावलंबन को नई दिशा देने वाली बैंक सखी (Banking correspondent sakhi) महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. उन्होंने बताया कि वर्तमान में आम उपभोक्ताओं के लिए बैंक बंद होने से ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक सखी के माध्यम से गांव में वृद्धा पेंशन और अन्य सभी पेंशन के साथ मनरेगा के कार्यों का भुगतान किया जा रहा है.

नारायणपुर में कोरोना संक्रमित महिला ने एंबुलेंस में दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म

सभी विकासखंड में होगी ये सुविधा

इस सुगम व्यवस्था को देखते हुए कलेक्टर महादेव कावरे ने जशपुर के अन्य सभी विकासखंडों में इसी अनुसार बैंक सखी के माध्यम से भुगतान करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान कलेक्टर महादेव कावरे ने सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर साथ ही कोविड-19 के सम्पूर्ण नियम का कड़ाई से पालन करने के भी आदेश दिए हैं.

कुनकुरी ओर दुलदुला में शुरू होगा काम

संसदीय सचिव यूडी मिंज ने बताया कि बैंक सखी भुगतान के लिए महिला स्वयं सहायता समूह के जरिए ग्राम स्तर पर घर-घर जाकर आधार लिंक कर किया जा रहा है. कलेक्टर महादेव कावरे औ अन्य अधिकारियों से चर्चा कर कुनकुरी विधायक और संसदीय सचिव यूडी मिंज ने कुनकुरी विधानसभा के दुलदुला और कुनकुरी में भी ये व्यवस्था शुरू करवाई है. जल्द ही फरसाबहार में भी काम शुरू हो जाएगा.

जशपुर: बैंक सखी लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं को सहज बनाने, ग्रामीण क्षेत्रों में पेंशन और मनरेगा मजदूरी के भुगताम में अहम भूमिका निभा रही हैं. वे घर-घर जाकर लोगों को रुपये पहुंचा रही हैं. जिससे ग्रामीणों को समय पर पेंशन और मनरेगा का भुगतान हो रहा है. इसके साथ ही बैंक सखी से जुड़ी महिलाओं को भी रोजगार और जरूरतमंदों को रुपये समय पर मिल रहे हैं.

Bank sakhi jashpur
मनरेगा मजदूरी का भुगतान

कुनकुरी विधायक और संसदीय सचिव यूड मिंज ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं को सरल बनाने और महिला स्वावलंबन को नई दिशा देने वाली बैंक सखी (Banking correspondent sakhi) महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. उन्होंने बताया कि वर्तमान में आम उपभोक्ताओं के लिए बैंक बंद होने से ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक सखी के माध्यम से गांव में वृद्धा पेंशन और अन्य सभी पेंशन के साथ मनरेगा के कार्यों का भुगतान किया जा रहा है.

नारायणपुर में कोरोना संक्रमित महिला ने एंबुलेंस में दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म

सभी विकासखंड में होगी ये सुविधा

इस सुगम व्यवस्था को देखते हुए कलेक्टर महादेव कावरे ने जशपुर के अन्य सभी विकासखंडों में इसी अनुसार बैंक सखी के माध्यम से भुगतान करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान कलेक्टर महादेव कावरे ने सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर साथ ही कोविड-19 के सम्पूर्ण नियम का कड़ाई से पालन करने के भी आदेश दिए हैं.

कुनकुरी ओर दुलदुला में शुरू होगा काम

संसदीय सचिव यूडी मिंज ने बताया कि बैंक सखी भुगतान के लिए महिला स्वयं सहायता समूह के जरिए ग्राम स्तर पर घर-घर जाकर आधार लिंक कर किया जा रहा है. कलेक्टर महादेव कावरे औ अन्य अधिकारियों से चर्चा कर कुनकुरी विधायक और संसदीय सचिव यूडी मिंज ने कुनकुरी विधानसभा के दुलदुला और कुनकुरी में भी ये व्यवस्था शुरू करवाई है. जल्द ही फरसाबहार में भी काम शुरू हो जाएगा.

Last Updated : May 10, 2021, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.