जशपुर: पुलिस ने नेशनल हाईवे बना रही कंपनी के मैनेजर को धमकाकर 80 लाख रुपये की लेवी मांग और गोली मारने की धमकी देने वाले कुख्यात आरोपी इश्तेयाक के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी इश्तेयाक पर छत्तीसगढ़ सहित झारखंड में लूट, डकैती, फिरौती और हत्या के दर्जनों मामले दर्ज हैं.
जशपुर पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने बताया कि शिवालिया कंपनी द्वारा लोदाम से लेकर कुनकुरी तक नेशनल हाईवे बनाने का काम चल रहा है, जहां साइड पर नागेश्वर गिरोह के नाम से पर्चा फेंक मैनेजर को धमकी दी जा रही थी. इसके अलावा फोन कर मैनेजर से 80 लाख रुपये की लेवी की मांग की जा रही थी..
पढ़ें: पूर्व सासंद के प्रतिनिधि की हत्या का खुलासा, भांजों ने धारदार हथियार से की थी हत्या
खूंखार आरोपी इश्तेयाक गिरफ्तार
सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने स्पेशल टीम बनाकर मामले की छानबीन शुरू की. तफ्तीश के दौरान पुलिस को फोन के डिटेल के आधार पर पड़ोसी राज्य झारखंड में आरोपी इश्तेयाक के बारे में पता चला. पुलिस की टीम ने आरोपी इश्तेयाक के कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी, जिसके बाद खूंखार आरोपी इश्तेयाक को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया.
सबूतों के अभाव में जेल से बाहर था आरोपी
इश्तेयाक कुछ दिनों पहले ही सबूतों के अभाव में जेल से बाहर आया था. इश्तेयाक उर्फ नागेश्वर का छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके में आतंक बताया जाता है. आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ सहित झारखंड में दर्जनों मामले दर्ज हैं. वहीं उसके साथी होमलाल पर भी झारखंड के भरनो और शिशाई थाने सहित छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लूट और डकैती के कई मामले दर्ज हैं.