भिंड/जशपुर : मध्यप्रदेश के भिंड के गोहद की झाकरी चौकी में पदस्थ ASI की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. ASI रूपदेव सहाय सिंह पैकरा छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के रहने वाले थे. जानकारी के अनुसार ASI को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आया, जिससे के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. रूपदेव सहाय सिंह का घर जशपुर जिले के साचबहार में है. पैकरा पिछले तीन साल से यहां तैनात थे.
झाकरी चौकी में ड्यूटी के दौरान उन्हें सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई. जिसके बाद उन्हें कमरे में आराम के लिए भेज दिया गया. लेकिन दर्द कम न होने पर उन्हें गोहद अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया लेकिन काफी कोशिश के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. ASI रूपदेव सहाय का परिवार भिंड में ही रहता है. उनके परिवार में पत्नी समेत दो बच्चे हैं. रूपदेव के बच्चे भिंड में ही पढ़ाई कर रहे हैं.
पढ़ें- VIDEO: डोंगरगढ़ CMO पर टेंडर घोटाले का आरोप, ठेकेदार ने की खुदकुशी की कोशिश
रूपदेव का परिवार लॉकडाउन के कारण झाकरी में ही ठहरा हुआ था. ASI की मौत के बाद से उनकी पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है, उनकी पत्नी की भी हालत बिगड़ गई थी. शव का पोस्टमार्टम गोहद अस्पताल में किया गया और शव उनके परिजनों को सुपुर्द कर उनके गृह ग्राम के लिए रवाना किया गया है.