जशपुर: कुनकुरी के पास स्टोन क्रशर में लगे बिजली के तार की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई है. साथ ही दूसरा बच्चा झुलस गया है. जिसका उपचार कुनकुरी के निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने क्रशर परिसर में खड़े एक ट्रक में आग लगा दी थी. घटना देर रात की है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया है.
जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चे क्रशर कैंपस के पास खेल रहे थे. इसी दौरान 2 बच्चे बिजली तार के चपेट मे आ गए थे. जिसके बाद से ग्रामीणों में क्रशर संचालक के प्रति आक्रोशित थे. देर रात आक्रोशित ग्रामीणों ने एक ट्रक में आग लगा दी थी. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंडरीपानी में मौजूद स्टोन क्रशर के समीप गांव के ही दो बच्चे खेलते-खेतले क्रशर के पास मौजूद बिजली के तार की चपेट में आ गए थे. जिसमे एक बच्चे संजय राम की मौत हो गई है. वहीं अनिरुद्ध राम भगत गंभीर रूप घायल हो गया है. दोनों बच्चे ग्राम पहाड़मुड़ा के रहने वाले थे.
पढ़ें: गलवान घटना पर बघेल का केंद्र सरकार पर हमला, पूछा क्यों मौन है मोदी सरकार ?
ग्रामीणों ने की थी क्रशर हटाने की मांग
जानकारी के अनुसार ग्राम पंडरीपानी मे संचालित स्टोन क्रशर घनश्याम अग्रवाल और अमित अग्रवाल का है. जो की पंडरीपानी गांव से सटा हुआ है. जिसे हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पहले भी कई बार अधिकारियों को ज्ञापन दिया है. लेकिन प्रशासन ने इस ओर ध्यान नही दिया. फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.