जशपुर: लॉकडाउन ने सबसे ज्यादा मजदूरों और किसानों को परेशान किया है, लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों और जिलों में फंसे मजदूरों की घर वापसी लगातार जारी है. अन्य राज्यों से प्रदेश में आने वाले मजदूरों और यात्रियों के लिए सरकार की ओर से भोजन, पानी के साथ बस की सेवा उपलब्ध कराई गई है, इसी कड़ी मे प्रशासन की ओर से जशपुर से रांची, जशपुर से बिलासपुर, जशपुर से रायपुर के रेलवे स्टेशन से श्रमिकों, यात्रियों को वापस लाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है, साथ ही प्रत्येक विकासखंड में भी छोटे वाहन की भी व्यवस्था की गई है.
![administration-provided-facility-of-13-buses-from-jashpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-jsp-03-bas-suvidha-cg10014_17052020174220_1705f_1589717540_1015.jpg)
पढ़े: कांकेर-गढ़चिरौली सीमा पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 2 जवान शहीद, 4 घायल
जिला परिवहन अधिकारी प्रकाश रावटे ने बताया कि अलग अलग राज्यों से आने वाले मजदूरों ओर यात्रियों को लाने के लिए रांची, बिलासपुर, रायपुर रेलवे स्टेशन ओर कुल 13 बसों की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है, जिसके माध्यम से मजदूरों को सुरक्षित लाया जा सकेगा, इसके साथ ही सभी विकास खण्ड में 5 छोटे वाहन भी लगाए गए हैं, जिसमें मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है, लगभग 438 मजदूरों यात्रियों को बस और छोटे-बड़े वाहन की सुविधा उपलब्ध कराकर उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया गया है.
वाहन की सुविधा
पैदल चलकर जाने वाले श्रमिकों को तत्काल वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है और उन्हें उनके क्षेत्रों तक पहुंचाया जा रहा है, प्रकाश रावटे ने बताया कि जिला प्रशासन की टीम के साथ फ्लाईंग टीम निरंतर यात्रियों को लाने की व्यवस्था कर रही है, इसके साथ ही प्रत्येक श्रमिकों को वाहन से रवानगी के समय पानी बिस्किट और भोजन भी दिया जा रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव के लिए श्रमिकों को सैनिटाइजर भी दिया जा रहा है, साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.
सैनिटाइजर का करें उपयोग
वाहन के ड्राइवरों को सैनिटाइजर उपयोग करने को कहा जा रहा है. इसके अलावा उन्हें कोरोना से बचाव के लिए सेफ्टी किट भी दिया गया है.