जशपुर: जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र में कोरोना संक्रमित परिवार द्वारा होम आइसोलेशन के नियम के उल्लघंन का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित परिवार होम आइसोलेशन के नियमों को तोड़ कर घर से बाहर निकल कर गांव में घूम रहे थे. मामले की शिकायत मिलने पर नायब तहसीलदार ने कार्रवाई करते है पूरे परिवार को कोविड केयर सेंटर में भर्ती करवा दिया.
लोगों की लापरवाही पर प्रशासन की कार्रवाई भी जारी है. कलेक्टर महादेव कावरे के निर्देश के बाद से ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन कोविड 19 की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के लिए सड़कों पर है. इस संबंध में जानकारी देते हुए नारायणपुर के नायब तहसीलदार नागेश तांजय ने बताया कि ग्राम दाराखरिका में कोरोना पॉजिटिव परिवार के द्वारा होम आइसोलेशन के नियमों का उल्लंघन करने की शिकायत मिली थी.
होम आइसोलेशन से निकल कर घूम रहे थे बाहर
सूचना पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के दाराखरिका गांव पुलिस की टीम पहुंची. कोरोना संक्रमित परिवार को नियमों का उल्लंघन करते पाया गया. राजेंद्र कुशवाहा,रुकमणी कुशवाहा, सरोज,अन्नू सभी को कुनकुरी थाना क्षेत्र के ग्राम कंडोरा में बनाए गए कोविड सेंटर में भर्ती करवा दिया गया गया है.