ETV Bharat / state

जशपुर: गैंगरेप का एक आरोपी गिरफ्तार, सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल - gang rape

कुनकुरी के एक गोदाम में युवती ने 2 युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. इस केस के जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीण

one-accused-of-arrested-in-warehouse-
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 3:22 PM IST

Updated : Aug 21, 2020, 5:59 PM IST

जशपुर: कुनकुरी में एक युवती ने दो युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने युवक और युवती को संदिग्ध हालत में पकड़ा था. इस केस को लेकर हुए हंगामा का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया. जिसमें ग्रामीण पीड़िता से वदसलूकी कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद इस केस को लेकर एसपी बालाजी राव ने जांच के आदेश दिए हैं. युवती की शिकायत पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक फरार है.

बालाजी राव, एसपी

जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम कुनकुरी थाना क्षेत्र के फरसाकानी गांव के एक गोदाम में एक युवती के साथ तीन लोगों के होने की भनक स्थानीय रहवासियों को लगी थी. गोदाम के आसपास बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए थे. गोदाम के अंदर बंद लोगों को बाहर निकाल कर, इन ग्रामीणों ने हाथ लगे दो युवक और एक युवती से बदसलूकी करना शुरू कर दिया था. जिसके बाद झूमाझटकी के दौरान भीड़ ने आरोपी के साथ पीड़िता के चेहरे में ढंके हुए कपड़े को जबरन निकाल कर, उसका वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.

इस दौरान गोदाम के अंदर छिपकर बैठा एक शख्स मौका देखकर फरार हो गया. गोदाम में हो रहे हंगामे की सूचना पर कुनकुरी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने भीड़ में पकड़े गए आरोपी और पीड़िता को लेकर थाने ले आई. यहां पीड़िता से पूछताछ और उसके बयान के आधार पर पुलिस आरोपी दिनेश जैन और दीपक हेड़ा के खिलाफ धारा 376 और एट्रोसिटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया. वहीं दीपक हेड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन दूसरा आरोपी दिनेश जैन फरार है.

पढ़ें- बलौदाबाजार: नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी पामगढ़ से गिरफ्तार


SP ने जांच के दिए आदेश

वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद एक नए विवाद ने तूल पकड़ लिया है. इस वीडियो में भीड़ में शामिल कुछ युवक, पीड़िता के साथ बदसलूकी करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के आधार पर पुलिस, बदसलूकी करने वाले ग्रामीणों की पहचान करने में जुटी हुई है. SP बालाजी राव ने बताया कि पीड़िता के साथ हुए बदसलूकी के मामले में वायरल वीडियो की जांच पड़ताल की जा रही है और अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 354,228 के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

जशपुर: कुनकुरी में एक युवती ने दो युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने युवक और युवती को संदिग्ध हालत में पकड़ा था. इस केस को लेकर हुए हंगामा का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया. जिसमें ग्रामीण पीड़िता से वदसलूकी कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद इस केस को लेकर एसपी बालाजी राव ने जांच के आदेश दिए हैं. युवती की शिकायत पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक फरार है.

बालाजी राव, एसपी

जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम कुनकुरी थाना क्षेत्र के फरसाकानी गांव के एक गोदाम में एक युवती के साथ तीन लोगों के होने की भनक स्थानीय रहवासियों को लगी थी. गोदाम के आसपास बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए थे. गोदाम के अंदर बंद लोगों को बाहर निकाल कर, इन ग्रामीणों ने हाथ लगे दो युवक और एक युवती से बदसलूकी करना शुरू कर दिया था. जिसके बाद झूमाझटकी के दौरान भीड़ ने आरोपी के साथ पीड़िता के चेहरे में ढंके हुए कपड़े को जबरन निकाल कर, उसका वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.

इस दौरान गोदाम के अंदर छिपकर बैठा एक शख्स मौका देखकर फरार हो गया. गोदाम में हो रहे हंगामे की सूचना पर कुनकुरी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने भीड़ में पकड़े गए आरोपी और पीड़िता को लेकर थाने ले आई. यहां पीड़िता से पूछताछ और उसके बयान के आधार पर पुलिस आरोपी दिनेश जैन और दीपक हेड़ा के खिलाफ धारा 376 और एट्रोसिटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया. वहीं दीपक हेड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन दूसरा आरोपी दिनेश जैन फरार है.

पढ़ें- बलौदाबाजार: नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी पामगढ़ से गिरफ्तार


SP ने जांच के दिए आदेश

वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद एक नए विवाद ने तूल पकड़ लिया है. इस वीडियो में भीड़ में शामिल कुछ युवक, पीड़िता के साथ बदसलूकी करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के आधार पर पुलिस, बदसलूकी करने वाले ग्रामीणों की पहचान करने में जुटी हुई है. SP बालाजी राव ने बताया कि पीड़िता के साथ हुए बदसलूकी के मामले में वायरल वीडियो की जांच पड़ताल की जा रही है और अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 354,228 के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

Last Updated : Aug 21, 2020, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.