जशपुर: जिले की बगीचा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने बाइक चोरी के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. 2 अन्य आरोपी फरार हो गए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी की 7 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
गांव में जाकर बेचता था चोरी की बाइक
बगीचा थाना क्षेत्र में लगातार कुछ दिनों से बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. बगीचा थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि गांव नाटकेल से ग्रामीणों को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बाइक बेचने की फिराक में घूम रहा है.
कोरबाः चोरी की 5 बाइक बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
बगीचा पुलिस टीम ने जाल बिछाकर बाइक बेचने की फिराक में घूम रहे बसंत किंडो को हिरासत में ले लिया. आरोपी बसंत के पास से एक बाइक बरामद की गई. पूछताछ में आरोपी ने अन्य जगहों पर बाइक चोरी करना स्वीकार किया.
सरगुजा में बैटरी चोरी के केस में जा चुका है जेल
पुलिस ने बताया कि आरोपी बसंत किंडो दुर्गापारा बगीचा का रहने वाला है. इससे पहले वो सरगुजा के बतौली थाना इलाके में बैटरी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है. आरोपी बसंत से पूछताछ में उसने बताया कि वह पिछले साल सितंबर महीने से मोटरसाइकिल की चोरी कर रहा है.
इन गांव में चोरी की घटना को दिया अंजाम
गांव नटकेला, सामरबार, भैयाथान, कुदरगढ़, लैलूंगा, असकला इलाके से चोरी हुई 7 बाइक को बगीचा पुलिस ने बरामद किया है.