जशपुर : सिटी कोतवाली पुलिस ने नाबालिग को प्यार के जाल में फंसाकर दुष्कर्म करने और गर्भवती करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता के पिता के मुताबिक झारखंड का रहने वाला निरंजन तांती जशपुर में अपनी बहन के यहां रहकर गाड़ी चलाना सीख रहा था, इसी दौरान उसकी मुलाकात नाबालिग से हुई.
पीड़िता के पिता का आरोप है कि, 'आरोपी ने नाबालिग को अपने प्रेम जाल में फंसाकर नवंबर 2018 में झारखंड राज्य के सिंहभूम जिला स्थित अपने घर बुड़ीवाड़ा ले गया था, जहां आरोपी पीड़िता के साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा और पीड़िता 5 माह की गर्भवती हो गई. मौका पाकर पीड़िता ने उन्हें को फोन कर झारखंड के जिले में होने की बात बताई गई, जिसके बाद वो पीड़िता को लेकर वापस आए'.
जांच अधिकारी बैजन्ती किंडो ने बताया कि, '17 मई 2019 को पीड़िता के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.