जशपुर: जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जशपुर CMHO पुरुषोत्तम सुथार ने सोमवार को 9 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की है. रविवार को 16 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. वहीं 9 मरीज मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 41 पहुंचा गया है.
जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगतार बढ़ता जा रहा है. रविवार को 16 कोरोना के संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी. रविवार से पहले भी कई मरीजों की पुष्टि हुई थी. बीते 5 से 6 दिन पहले जशपुर जिला ग्रीन जोन में था, लेकिन बीते दिनों नए मामले आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. लगातार नए मरीजों पुष्टि होने के बाद लोग सहमें हुए हैं. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. वहीं अब तक लगभग सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही मिलने का दावा प्रशासन की ओर से किया जा रहा है.
सभी मरीज अलग अलग गांवों से हैं
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पुरुषोत्तम सुथार ने बताया कि, जिले के कई जगहों से नए 9 मरीज की पहचान की गई है. कांसाबेल जनपद के ग्राम तिलगा में 3 मरीज मिले हैं, जिनमें 2 महिला और 1 पुरुष, कुनकुरी जनपद के ग्राम रनपुर में 1 पुरुष, दुलदुला जनपद से 3 मरीज मिले हैं जिनमें से ग्राम चटकपुर, कुसुमकोना, टिपनटोली में से 1-1 मरीज की पुष्टि हुई है. वहीं बगीचा जनपद से ग्राम कलिया से 2 मरीज मिले है. ये दोनों पुरूष हैं.
मरीजों को भेजे गया कोरबा
CHMO ने बताया कि जांच में पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीज की ट्रैवल और कॉन्टेक्ट हिस्ट्री जुटाने में लगी हुई है. इसके साथ ही इन सभी मरीजों को सुरक्षित कोरबा पहुंचाने के लिए एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम को रवाना कर दिया गया है.